fbpx

एक बार फिर राखी सावंत को है दूल्हे की तलाश, भरी बारिश में खड़े होकर सिर पर फोड़े अंडे, बोलीं- जल्दी दूल्हा मिल जा…

एक बार फिर राखी सावंत को है दूल्हे की तलाश, भरी बारिश में खड़े होकर सिर पर फोड़े अंडे, बोलीं- जल्दी दूल्हा मिल जा…

Rakhi Sawant Wants Dulha: कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत पिछले दिनों अपने पति से अलग होने को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती दिखीं. आदिल के सर्च ऑपरेशन से लेकर आदिल से सेपरेशन तक राखी सावंत अपने फैंस को हर अपडेट सोशल मीडिया के जरिए देती रहीं. अब राखी सावंत अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हैं. वह आदिल पर ही अटकी नहीं रहना चाहतीं.

रास्ते पर अपने सिर पर अंडे क्यों फोड़ती दिखीं राखी सावंत?

राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे वे जिम वाला ड्रेस पहन कर खुले बालों के साथ दिख रही हैं. वहीं उनके हाथों में कुछ अंडे हैं. उन अंडों को राखी अपने सिर पर एक एक कर तोड़ती नजर आती हैं. साथ ही राखी कहती हैं कि उन्हें ‘अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए, मुझे अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए’. ये बोलते हुए राखी हाथ में रखे सारे अंडे अपने सिर पर तोड़ती नजर आती हैं.

दूल्हे के लिए अजीबो गरीब मन्नत
राखी कोई न कोई ड्रामा कर चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने कहा था कि वह फिलहाल अभी शादी नहीं करना चाहतीं। उनके साथ लकी नाम के शख्स का नाम जोड़ा जा रहा था। पहले राखी ने खुद मीडिया को हिंट दिया और बाद में कहा कि लकी सिर्फ उनके दोस्त हैं। इसके बाद राखी का ये नया कारनामा सामने आया है।

Related articles