55 साल की नौकरानी के साथ ओमपुरी ने बनाए थे संबंध, इसके बाद जिंदगी में आई दूसरी औरत और फिर..

55 साल की नौकरानी के साथ ओमपुरी ने बनाए थे संबंध, इसके बाद जिंदगी में आई दूसरी औरत और फिर..

अभिनेता ओमपुरी ने अपनी अदाकारी से अच्छे कलाकारों में अपना नाम शुमार करवाया है। उनकी फिल्में समाज को अलग संदेश देती थी। लेकिन अपनी निजी जिंदगी में वो काफी दर्द से गुजरे। आखिरी वक्त में उनके पास कोई ना था। एक नामी शख्सियत का इस तरह से दुनिया से जाना उनके फैंस के लिए किसी धक्के से कम ना था।

आज हम अपने इस पोस्ट के जरिए आपको बताएंगे कि ओमपुरी की जिंदगी के वो अनसुने राज कौन से हैं जो उनका दुनिया से जाने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।
ओमपुरी ने दो शादियां की थी। लेकिन दोनों ही शादियां उन्हें रास नहीं आई। उनकी दूसरी पत्नी नंदिता ने ओमपुरी के ऊपर एक किताब लिखी है।

जिसका शीर्षक है ”अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ ओम पुरी” किताब लिखी है। इस किताब में बड़े खुलासे किए गए हैं। ओमपुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हुआ था। बचपन तंगहाली में बीता रेस्टोरेंट में प्लेट साफ करने से लेकर ओमपुरी ने कोयला बीनने का भी काम किया। लेकिन जैसे ही उन्हें फिल्मी दुनिया में एंट्री मिली उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन कई विवाद उनके साथ जुड़े ।

नौकरानी से बनाए थे संबंध
किताब की यदि माने तो ओमपुरी जब 14 साल के थे उनके उन्हीं के नौकरानी के साथ अंतरंग रिश्ते बन गए थे। उन्होंने इस बारे में बेबाकी से जवाब भी दिया था। ओमपुरी की माने तो उन्होंने खुद और नौकरानी को सामने रखते हुए पब्लिक से ही पूछ लिया कि आप ही बताए इस पूरे वाक्ये में 14 साल के लड़के का कुसूर है या फिर 55 साल की नौकरानी का। किताब में उस पूरे वाक्ये के बारे में विस्तार से लिखा गया है।

Related articles