fbpx

Nysa Devgn Pics: बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखीं नीसा देवगन, चर्चा में लुक, सिंगर कनिका कपूर संग वायरल पिक्स

admin
admin
1 Min Read

Nysa Devgn Orhan Photos: अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा देवगन एक बार फिर ओरहान अवात्रमणि के साथ एक कॉन्सर्ट मस्ती करती हुई नजर आई हैं. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं…

अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन एक बार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में नीसा और ओरहान बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचे.

इसकी कॉन्सर्ट की कुछ तस्वीरें ओरहान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं. जो अब काफी वायरल हो रही हैं.

ओरहान की शेयर की गई इन तस्वीरों में नीसा देवगन ग्रे कलर के क्रॉप टॉप के साथ सिल्वर स्कर्ट और पिंक कलर का कैप लगाए हुए दिखाई दी.

hdxe 1

इस तस्वीर में नीसा ओरहान और अपने बाकी दोस्तों के साथ बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में बैठी सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. सिंगर कनिका कपूर भी इस दौरान नजर आईं.

वहीं इससे पहले नीसा और ओरहान राजस्थान के जैसलमेर में एकसाथ वेकेशन मनाते दिखाई दिए थे. जहां दोनों ने ऊंट की सवारी भी की थी.

Share This Article