fbpx

मौलानाओं को भी मोहब्बत का पाठ पढ़ा चुकी हैं नुसरत जहां, कहा था, ‘बहुत जरूरी है…’

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत (Nussrat Jahan) जहां 8 जनवरी को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। अपने जन्मदिन की तैयारी नुसरत ने पूरी कर ली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने प्री बर्थडे शूट करवाया है, जिसमें नुसरत ब्लैक कलर के आउटफिट में कहर ढा रही हैं। नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। जहां इस छोटे-से करयर में नुसरत ने स्टारडम और पॉलिटिक्स की ऊंचाइयों को छुआ। वहीं अपने बेबाक बयानों से एक्ट्रेस ने धर्म गुरुओं की भी हवाइयां उड़ा दी थीं।

साल 2019 में नुसरत जहां (Nussrat Jahan Birthday) ने बंगाल की बसीहाट लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद वह लोकसभा सांसद बन गईं। सांसद बनने के बाद नुसरत जहां ने कभी मांग में सिंदूर भरकर तो कभी दुर्गा पूजा में हिस्सा लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। केवल इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान तो एक्ट्रेस ने मौलानाओं को मोहब्बत के मायने भी बता दिए थे।

दरअसल सासंद बनने के बाद नुसरत जहां रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ का नजर आईं। इस दौरान जब एंकर ने नुसरत से सवाल करते हुए पूछा, “‘गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर तो उलेमा तो नाराज होंगें ही?” तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, “जीवन में अगर मोहब्बत का पाठ नहीं सीखे तो कहीं के पंडित और कहीं के मौलाना नहीं, मोहब्बत का पाठ तो बहुत जरूरी है और यह हर किसी को पढ़ना पड़ेगा।”

बता दें कि नुसरत जहां ने सांसद बनने के एक महीने बाद ही जून 2019 में बॉयफ्रेंड निखिल जैन संग तुर्की में शादी रचाई थी। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। नुसरत पर पति ने धोखा देने का आरोप लगाया था तो वहीं एक्ट्रेस का कहना था कि उन्होंने निखिल से शादी नहीं की है क्योंकि भारतीय कानून के अनुसार उनकी शादी वैध नहीं है। नुसरत के इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था।

Share This Article