fbpx

नोरा फतेही बनाना चाहती है सैफ अली खान को अपना ससुर, करने लगी है सैफ के बेटे को पसंद

नोरा फतेही बनाना चाहती है सैफ अली खान को अपना ससुर, करने लगी है सैफ के बेटे को पसंद

अपने दिलकश अदाओं और अपने बेहतरीन डांस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के दम पर पूरे बॉलीवुड में अपने नाम का परचम लहराने वाली नोरा फतेही आज किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं. नोरा फतेही उन टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं जिनके साथ काम करना हर एक अभिनेता का सपना होता है. नोरा ने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपने काम के दम पर अपना बहुत बड़ा नाम किया है, लेकिन इसी बीच नोरा फतेही को लेकर एक खबर आई है, खबर यह है कि ओर फतेही तैमूर अली खान से शादी करना चाहती हैं.

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री करीना कपूर खान और बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान के 4 साल के बेटे तैमूर अली खान दिखने में इतने खूबसूरत है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां उनके पर शुरू से ही मरती आयी है. इसी खुबसूरती के चलते नोरा फतेही ने भी तैमूर अली खान के साथ शादी रचाने की इच्छा जाहिर की है. आप सभी को यह सुनके मजाक लगेगा कि इतने छोटे बच्चे से नोरा शादी कैसे कर सकती हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं इस पूरे किस्से के बारे में

दरअसल करीना कपूर खान की शो “व्हाइट वूमेन माउंट” में एक बार नोरा फतेही गेस्ट के रुप में पहुंची थी. इस शो में करीना कपूर खान ने जब नोरा फतेही से कई सवाल पूछे जिसके उन्होंने शानदार जवाब भी दिए और इसी दौरान नोरा ने करीना के बेटे तैमूर को लेकर कह दिया कि जब तैमूर बड़ा हो जाएगा तो नोरा तैमूर से शादी करना चाहेंगी.

Related articles