Nora Fatehi कैमरे के सामने हॉट पिंक कलर की Dress पहनकर कैमरे के सामने ऐसी अदाएं दिखा रही हैं कि फैंस उन्हें देखकर लट्टू हो रहे हैं. इस वीडियो को nora fatehi ने खुद ही शेयर किया है जो तेजी से viral हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
Nora Fatehi Video: अपने डांस से लाखों लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली nora fatehi (Nora Fatehi) ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जो लोगों के होश उड़ा रहा है. इस वीडियो में नोरा फतेही ने कैमरे के सामने हॉट पिंक कलर की Dress पहनकर कैमरे के सामने ऐसी अदाएं दिखा रही हैं कि फैंस उन्हें देखकर लट्टू हो रहे हैं. इस वीडियो को nora fatehi ने खुद ही शेयर किया है जो तेजी से viral हो रहा है.
हॉट पिंक Dress में ढाया कहर : इस वीडियो में (Nora Fatehi) कैमरे के सामने पहले मेकअप कराती नजर आईं. इसके बाद नोरा ने कैमरे के सामने एक तरफ से स्लीवलेसDress पहन हुई है जो एक साइड से ऑफ शोल्डर Dress का लुक दे रही है. इस Dress को पहनकर nora fatehi कैमरे के सामने ऐसे बलखाती नजर आईं कि लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं.
TIGHT Dress में फ्लॉन्ट किया फिगर : इस वीडियो में nora fatehi (Nora Fatehi) कैमरे के सामने पिंक कलर का स्लिंग बैग कैरी किए हुए दिखीं. इसके साथ ही हाई पोनी और कैमरे के सामने स्टाइलिश गॉगल्स लगाकर होटल की लॉबी में कैटवॉक करती नजर आईं. इस वीडियो को nora fatehi ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
जबरदस्त हैं डांसर
nora fatehi लाजवाब डांसर हैं. एक्ट्रेस के फिल्मों में आइटम नंबर सुपरहिट होते हैं और लगातार वो सोशल मीडिया पर भी अपने जबरदस्त डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन वीडियो में नोरा ऐसा कहर डांस करती दिख रही हैं कि उनके डांस मूव्स को देखकर फैंस बेकाबू हो जाते हैं. नोरा फिल्मों के अलावा कई रियलिटी शोज की जज भी रह चुकी हैं. जिसमें वो कई बार कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करते हुए नजर आईं और वीडियो मिनटों में viral हो गए. कुछ दिन पहले नोरा का ‘सेक्सी इन माइ Dress’ गाना रिलीज हुआ था जो खूब चर्चा में रहा.