fbpx

NMACC: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का सिजलिंग अंदाज, पति निक के साथ दिखी शानदार कैमिस्ट्री

admin
admin
2 Min Read

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कल इंडिया पुहंची. निक-प्रियंका मुंबई पहुंचते ही नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट में शामिल होने पहुंची. प्रियंका और निक की शानदार कैमिस्ट्री ने सभी को अपनी ओर अट्रैक्ट किया. देखिए तस्वीरें

निक-प्रियंका की जोड़ी काफी खूबसूरत लगती है. दोनों की बीच की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. हाल ही में भारत लौटीं प्रियंका चोपड़ा को अंबानी कल्चरल इवेंट में स्पॉट किया गया. पति के हाथों में हाथ डाले प्रियंका ने जमकर पोज दिए.

गोल्डन गाउन में देसी गर्ल ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. प्रियंका ने Beige Color का ग्लिटरी गाउन पहना हुआ था. हाथ में डायमंड ब्रेसलेट और कानों में डायमंड ईयररिंग्स पीसी की खूबसूरती में चारचांद लगा रहे हैं.

वहीं फुल ब्लैक आउटफिट्स में निक जोनस नज़र आए. निक ने लूज फिट पैंट के साथ लूजफिट ब्लेजर पहना था. सिंगर ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक शूज के साथ इसे टीमअप किया था. इवेंट में निक प्रिंयका के साथ शामिल होने पहुंचे थे.

प्रियंका ने बालों को बन हेयर स्टाइल में बांध रखा था और उसके साथ न्यूड मेकअप किया था. प्रियंका ने लाइट गोल्डन हाई हील सैंडल ड्रेस के साथ कैरी किए हैं. प्रियंका का ये गाना काफी ट्रांसपेरेंट था. जो उनके लुक को बेहद ग्लैमरस बना रहा था.

आपको बता दें बेटी मालती के जन्म के बाद प्रियंका पहली बार इंडिया आई हैं. एयरपोर्ट पर प्रियंका ने मालती को गोद में लिए जमकर पोज दिए. खबर है कि प्रियंका के यूं अचानक भारत आने की वजह उनकी कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा की शादी है.

Share This Article