मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी हमेशा ही अपनी दिनचर्या की वजह से लोगों के बीच चर्चा में रहती है। दरअसल कई मौकों पर यह देखा गया है कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने शौक के लिए किसी भी कीमत को अदा करने के लिए तैयार रहती है।
मुकेश अंबानी खुद तो बेहद सादगी में रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी नीता अंबानी हमेशा ही अपने ऊपर करोड़ों रुपए खर्च करती रहती है और हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला है जब लोगों की नजर नीता अंबानी के पानी के बोतल के ऊपर गई है।
दरअसल नीता अंबानी जब कभी भी पानी पीती है तब वह एक ही डिजाइन के पानी बोतल का इस्तेमाल करती है। आइए आपको बताते हैं नीता अंबानी के द्वारा किए जाने वाले इस पानी बोतल की कीमत के बारे में हाल ही में लोगों को जानकारी हुई है जिसको सुनकर किसी को भी यकीन नहीं आ रहा है कि नीता अंबानी करोड़ों रुपए के बोतल में पानी पीती है।
नीता अंबानी पीती है हमेशा एक ही बोतल में पानी कीमत जानकर नहीं होगा यकीन
नीता अंबानी जो विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी की पत्नी है हाल ही में वह एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा में आ गई है। दरअसल मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी हाल ही में जब एक समारोह में नजर आ रही थी तब वह एक खास बोतल में पानी पी रही थी जिसके ऊपर लोगों की नजर टिक गई।nita ambani luxury life
आपको बता दें कि यह बोतल कोई आम बोतल नहीं है बल्कि इसकी कीमत ₹2800000 है जिसमें नीता अंबानी पानी पीती हुई नजर आ रही थी और इसे कला के रूप में प्रसिद्ध इतालवी डिजाइनर फर्नांडो अल्टामिरानो ने बनाया है। इस बोतल को पहले तो एक मशहूर कलाकार की याद में बनाया गया था लेकिन आइए आपको बताते हैं इस बोतल की कीमत 2800000 रुपए आखिर क्यों है।
नीता अंबानी ने इस वजह से चुकाई है इस बोतल की 28 लाख रुपए कीमत, इस खासियत की वजह से है इतना महंगा
नीता अंबानी के पानी बोतल के ऊपर हाल ही में जिस किसी की भी नजर पड़ी है तब सभी लोग इस बात को लेकर आश्चर्य प्रकट करने लगे हैं कि आखिर किस वजह से नीता अंबानी का यह पानी बोतल 2800000 रुपए का है। आपको बता दें कि कला प्रदर्शनी में इस बोतल को नीलामी के लिए लगाया गया था जिसे अंबानी परिवार ने अपना बना लिया था।
आपको बता दें कि यह बोतल इस वजह से इतना ज्यादा महंगा है क्योंकि 24 कैरेट सोने की पत्तियों से इसे बनाया गया है और इसके अलावा इसमें छोटे-छोटे 48 हीरो के टुकड़े लगाए गए हैं जिसकी वजह से इसकी कीमतें आसमान की ऊंचाइयों को छू रही है। जिस किसी ने भी नीता अंबानी के महंगे पानी बोतल के बारे में सुना है तब लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि अपने पति के पैसे से वह बेहद सुखमय जीवन जी रही है और आलीशान जीवन बिता रही है।