fbpx

Nikki Tamboli: निक्की तंबोली ‘पप्पी लव’ संग ओटीटी में रखेंगी कदम, बोलीं- I’m Excited

Nikki Tamboli: निक्की तंबोली ‘पप्पी लव’ संग ओटीटी में रखेंगी कदम, बोलीं- I’m Excited

मुंबई: ‘बिग बॉस’ सीजन 14 और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निक्की तंबोली फिल्म ‘पप्पी लव’ के जरिए ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में वह एक पंजाबी एनआरआई का किरदार निभा रही हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं ‘पप्पी लव’ के लिए बेहद एक्साइटिड हूं क्योंकि यह ओटीटी स्पेस में मेरी पहली फिल्म है. मेरा पंजाबी एनआरआई किरदार कुछ ऐसा है, जिसे मैं पहली बार निभा रही हूं. इस पर फैंस और ऑडियंस के रिएक्शन का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.’

Related articles