fbpx

निकितन -कृतिका की नन्ही परी देविका हुई एक साल की ,कपल ने एनिमल थीम पर मनाया अपनी लाडो के पहले जन्मदिन का जश्न

admin
admin
4 Min Read

निकितन धीर और कृतिका सेंगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और प्यारे कपल्स में से एक हैं और जहां निकितन धीर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है तो वही कृतिका सिंगर ने टीवी की दुनिया में जबकि पापुलैरिटी हासिल की है| अभिनेता निकितन धीर ने 3 दिसंबर 2014 को टीवी एक्ट्रेस कृतिका सिंगर के साथ बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई थी | शादी के 8 साल बाद 12 मई 2022 को इस कपल ने अपनी जिंदगी में अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी का स्वागत किया था जिसका नाम इन्होंने देविका रखा है |

hdtr

शादी के 8 साल बाद माता पिता बनने पर इस कपल की खुशियाँ इस वक्त सातवें आसमान पर है और ये दोनों इन दिनों अपनी लाडली बेटी देविका के साथ बेहद ही खुशहाल पैरंटहुड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं| इसी बीच बीते 12 मई 2023 को कृतिका सेंगर और निकितिन धीर की बेटी देविका 1 साल की हो गई है और ऐसे में इस कपल ने अपनी लाडली का बर्थडे बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया और जंगल थीम वाली बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें कपल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है|

hgdte

बता दे बीते 12 मई 2023 को कृतिका सिंगर और निकितन धीर की लाडली बेटी देविका 1 साल की हो गई है और स्टार कपल ने अपनी लाडली बेटी का पहला जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया है और उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी है| वही अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी की झलक सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस कपल ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है |

htfdrs

वही इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कृतिका सिंगर ने स्पेशल कैप्शन भी लिखा है और अपनी बेटी को बेहद ही खास अंदाज में उन्हें उनके पहले बर्थडे पर बधाइयां दी है|

frd

इस नोट को शेयर करते हुए कृतिका ने अपनी बेटी पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया है और उन्होंने अपनी लाडली बेटी देविका को रात में बताते हुए कहा है कि उनके लिए उनकी बेटी के जैसा कोई नहीं है|

uygtf6

कृतिका सिंगर ने अपनी बेटी को खुद को मां के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद भी दिया है| कृतिका सेंगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं | वही देविका के पिता निकितन धीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बेटी पर प्यार बरसाया है

hfdxe 1

गौरतलब है कि बीते 6 फरवरी 2023 को कृतिका सेंगर और निकितन धीर ने अपनी बेटी का मुंडन संस्कार करवाया था और इस मुंडन संस्कार में उनके तमाम फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल हुए थे| वही कृतिका सिंगर ने अपनी बेटी की गंजे सिर की एक प्यारी सी तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें देविका ऑफ वाइट कलर की फ्रॉक पहने हुए बहुत क्यूट लग रही थी|

फिलहाल कृतिका और निकितिन धीर अपनी बेटी का पहला जन्मदिन खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं|वही कृतिका के द्वारा शेयर किया गया विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |

Share This Article