कम कीमत में कई फीचर्स के साथ न्यू ब्रेजा लॉन्च, ड्राइवर के सामने हेडअप स्क्रीन; सनरूफ के साथ बहुत कुछ मिलेगा

कम कीमत में कई फीचर्स के साथ न्यू ब्रेजा लॉन्च, ड्राइवर के सामने हेडअप स्क्रीन; सनरूफ के साथ बहुत कुछ मिलेगा

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी ऑल न्यू ब्रेजा (2022 Brezza) का इंतजार खत्म करते हुए आज इसे लॉन्च कर दिया। मारुति की ये पहली सनरूफ वाली कार भी है। इस कॉम्पैक्ट SUV में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ हेडअप डिस्प्ले स्क्रीन, एंबीएंट लाइट, वायरलेस चार्जिंग डॉकष 360 डिग्री कैमरा समेत कई शानदार फीचर्स दिए हैं। कंपनी का कहना है कि न्यू ब्रेजा बिगर, बोल्डर, एनर्जेटिक और स्टाइलिश है। इसमें न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ब्रेजा को अब तक 45 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। इसकी शुरुआती एक्सक-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है।

सेगमेंट में पहली बार हेडअप डिस्प्ले
ब्रेजा अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट SUV भी बन गई है जिसमें हेडअप डिस्प्ले दिया है। ये स्क्रीन ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर फिक्स है। हेडअप डिस्प्ले की स्क्रीन डैशबोर्ड पर डाउन रहती है। जब कार स्टार्ट की जाती है तब ये ऑटोमैटिक ओपन हो जाती है। इस स्क्रीन की खास बात है कि ये ड्राइवर के लिए नेविगेशन को आसान बनाएगी। यानी इस स्क्रीन पर डायरेक्शन एरो बनाकर आएंगे, जिससे ड्राइवर सामने देखकर ही गाड़ी को आसानी से ड्राइव कर पाएगा। यानी अब उसे इन्फोटेनमेंट स्क्रीन में देखने की जरूरत नहीं होगी।

6-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलेगा
न्यू ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा। ब्रेजा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में लॉन्च किया गया है।

Related articles