Neha Kakkar Birthday: जिस शो में रिजेक्ट हुई थीं, उसे ही नेहा ने किया जज, पढ़ें संघर्ष से सफलता तक की कहानी
Neha Kakkar: आज उनकी आवाज की धूम हर तरफ है, लेकिन यह कामयाबी हासिल करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. बात हो रही है नेहा कक्कड़ की.
Neha Kakkar Unknown Facts: कामयाबी पाने का तरीका किसी किताब में नहीं लिखा होता. यहां सिर्फ आपको अपने हौसले को साबित करना होता है और जीत आपके कदमों में होती है. सिनेमा की दुनिया की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया. नेहा वह शख्स हैं, जिन्हें अपनी सांसों के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था. बचपन गरीबी में गुजरा और जगराते में भजन गाते-गाते जवानी की दहलीज तक पहुंचीं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज वह उसी शो को जज करती हैं, जिसमें कभी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. आज नेहा कक्कड़ का बर्थडे है तो हम आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
‘सांसों’ के लिए भी किया संघर्ष
6 जून 1988 के दिन उत्तराखंड के ऋषिकेश (उस वक्त उत्तर प्रदेश का हिस्सा था) में जन्मी नेहा कक्कड़ की पहचान बताने के लिए आज शब्दों की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, कामयाबी यह शिखर छूने से पहले उन्हें संघर्षों का पहाड़ पार करना पड़ा. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब थी कि उनकी मां उन्हें जन्म तक नहीं देना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. नेहा न सिर्फ इस दुनिया में आईं, बल्कि बुलंदियों पर पहुंचकर सितारों-सी चमक भी उठीं.