नरगिस फाखरी ने बताई इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह

नरगिस फाखरी एक पाकिस्तानी – अमेरिकी फैशन मॉडल और बॉलीवुड की अभिनेत्री हैं। नरगिस फाखरी ने अपने करियर की शुरुआत सन् 2011 में आई फिल्म ‘रॉकस्टार’ से करी थी। जिसमें वह और अभिनेता रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों जैसे अजहर, मैं तेरा हीरो, हाउसफुल 3, मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, आदि फिल्मों में काम किया। नरगिस फाखरी फिल्म ‘स्पाई ‘ के द्वारा बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं। और सारी फिल्में इनकी सफल रही इतनी सफल होने के बाद भी अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के कारण का उन्होंने खुद किया खुलासा।
सोशल मीडिया के द्वारा एक बातचीत के दौरान नरगिस फाखरी बताती हैं कि उन्हें बहुत ही ज्यादा शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। नरगिस फाखरी फिल्म इंडस्ट्री को ‘एक रेट रेस’ का नाम दिया। उन्होंने यह भी कहा, ” मैं बीमार हो गई थी और काफी ज्यादा शारीरिक – मानसिक अवसाद से गुजर रही थीं, जिन्हें नजरअंदाज करना मेरे लिए काफी मुश्किल था।”