दुनिया पर राज करने की तैयारी में मुकेश अंबानी, इस देश में बना रहे अपना फैमिली ऑफिस

दुनिया पर राज करने की तैयारी में मुकेश अंबानी, इस देश में बना रहे अपना फैमिली ऑफिस

एशिया का दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सिंगापुर में अपना फैमिली ऑफिस खोलने जा रहे हैं। अरबपति अंबानी ने इस ऑफिस में स्टाफ की नियुक्ति के लिए एक मैनेजर रखा है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। लोगों ने बताया कि अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने फैमिली ऑफिस (Family Office) के लिए सिंगापुर (Singapore) में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी चुन ली है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इस पर किसी भी टिप्पणी से इंकार कर दिया है। बता दें कि बुधवार को एक कॉल पर मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी मिली थी।

सुपर रिच लोगों की पहली पसंद सिंगापुर
अंबानी (Mukesh Ambani) से पहले कई अरबतियों ने सिंगापुर को अपने फैमिली ऑफिस के लिए चुना है। अरबपति रे डेलिओ और गूगल के सह-संस्थापक सर्गी ब्रिन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सिंगापुर टैक्स की कम दरों और सुरक्षा के अच्छे इंतजामों के चलते फैमिली ऑफिसेज के लिए आकर्षक जगह बनता जा रहा है। सिंगापुर की मौद्रिक अथॉरिटी के अनुसार, साल 2021 के आखिर तक ऐसे दफ्तरों की संख्या बढ़कर 700 तक पहुंच गई थी। यह इससे पिछले साल केवल 400 थी।

Related articles