fbpx

रेस्टोरेंट लॉन्च पार्टी में Mouni roy ने दोस्तों के साथ मचाया धमाल, दिशा पटानी ने ग्लैमरस लुक से लूटी महफिल, देखिए इनसाइड तस्वीरें

admin
admin
1 Min Read

Mouni Roy Pics:एक्ट्रेस मौनी रॉय और उनके हसबैंड सूरज नांबियार ने बीती रात अपने रेस्टोरेंट ‘बदमाश’ के लिए एक शानदार लॉन्च पार्टी रखी थी. जिसमें बॉलीवुड समेत टीवी के कई सितारे शामिल हुए. देखिए तस्वीरें.

gcf

मौनी रॉय के इस रेस्टोरेंट लॉन्च पार्टी में उनके सभी दोस्त शामिल हुए. इस पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

इन तस्वीरों में मौनी के साथ बॉलीवुड की हॉट बाला दिशा पटानी भी नजर आ रही हैं. जो एक्ट्रेस की बेस्टी बन चुकी हैं.

umdr

इसके अलावा एक तस्वीर में अंकिता लोखंडे उनके पति विक्की और रेमो डिसूजा भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए.

khyfc

इसके अलावा एक तस्वीर में फेमस एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं.

jgft

जुबिन नौटियाल भी अपनी दोस्त मौनी के रेस्टोरेंट की इस लॉन्च पार्टी में शामिल हुए.

uydr

मौनी का ये रेस्टोरेंट अंदर से बेहद शानदार है. जिसे खूबसूरत इंटीरियर के साथ तैयार किया गया है.

gjbcftr

ये रेस्टोरेंट की मेन एंट्रेंस है. जिसपर बड़े-बड़े अक्षरों पर ‘बदमाश’ लिखा गया है.

Share This Article