घर पर पासपोर्ट भूल एयरपोर्ट पहुंचीं Mouni Roy, लोग बोले- ‘नागिन बनकर एंट्री कर लो’
Mouni Roy Video : टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। मौनी रॉय के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। अब मौनी रॉय का एक लेटेस्ट वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, मौनी रॉय एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं और वह अपना पासपोर्ट घर पर ही भूल गईं। मौनी रॉय के इस वीडियो के सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर टांग खिंचाई कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि मौनी रॉय के वीडियो में क्या है और लोग उन्हें क्या कह रहे हैं।
मौनी रॉय घर पर भूलीं पासपोर्ट
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मौनी रॉय एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान मौनी रॉय अपने बैग में कुछ खोजते हुए नजर आती हैं फिर पता चलता है कि वह पासपोर्ट देख रही हैं जोकि वह घर पर भूल आई हैं। वहीं, पैपराजी मौनी रॉय को अपने कैमरे में कैद करते रहे। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स मौनी रॉय को ट्रोल कर रहे हैं।