मौनी रॉय ने लहंगा पहन दिखाई शोख अदाएं, कातिलाना नजरों ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें
मौनी रॉय (Mouni Roy) की हर अदा पर उनके चाहने वाले फिदा रहते हैं. एक्ट्रेस जो भी करती हैं, वो ट्रेंड बन जाता है. मौनी ने अपनी अदाकारी से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. वह जिस भी किरदार को निभाती हैं उसमें पूरी तरह से खुद को ढाल लेती हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ मौनी ने लुक्स की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं. अब फिर से एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक दिखा है.
एथनिक लुक में भी स्टनिंग दिख रही हैं Mouni Roy: लेटेस्ट फोटोशूट के लिए मौनी ने आइवरी शेड का सीक्वेंस वाला लहंगा कैरी किया है. उन्होंने अपने इस लुक को सटल स्मोकी मेकअप से कंप्लीट किया है.उन्होंने न्यूड ग्लॉसी लिप्स रखे हैं और स्मोकी आईज से अपने लुक को पूरा किया है. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने बालों की मैसी चोटी बनाकर बांधा हुआ है.
Pages: 1 2