fbpx

राखी सावंत के ससुराल पहुंचने से पहले ही भाग गए सास-ससुर, आदिल दुर्रानी भी निकला ड्राइवर

admin
admin
3 Min Read

Rakhi Sawant Reached Sasural: ड्रामा क्वीन राखी सावंत की लाइफ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. आदिल दुर्रानी जेल की हवा खा रहे हैं तो वहीं राखी सावंत आदिल को अपनी लाइफ में वापस लाने की अब भी कोशिश कर रही हैं. इतने सब बवाल के बाद राखी सावंत आदिल दुर्रानी के घर यानी अपने ससुराल पहुंचीं. ससुराल का वीडियो अब राखी सावंत ने शेयर किया है जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि उनके आने की खबर सुनकर सास-ससुर भाग गए. राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

utfi7

साड़ी पहनकर ससुराल पहुंचीं राखी सावंत: इस वीडियो में आप देखेंगे कि राखी सावंत डॉर्क ग्रीन कलर की साड़ी और उसके ऊपर ब्राउन कलर का लॉग श्रग पहनकर मैसूर में आदिल के घर पहुंची हैं. इस वीडियो में राखी सावंत पैपराजी से कह रही हैं कि ‘ये मेरे सास ससुर का घर है. मैं उनसे मिलने आई हूं.’

भाग गए राखी के सास-ससुर: राखी सावंत जैसे ही घर के मेनगेट पर जाती हैं तो उन्हें घर पर बड़ा सा ताला लटका मिलता है. राखी सावंत कैमरे के सामने कहती है कि ‘मैं अपने सास ससुर से मिलने आई हूं लेकिन घर पर ताला लगा है. सुबह मैंने उन्हें फोन किया था. उन्होंने बहुत डांटा मुझे और अब देखो मेरे सास-ससुर ताला लगाकर भाग गए हैं.’

राखी को ससुराल वालों ने नहीं किया स्वीकार: इसके साथ ही राखी सावंत ने कहा कि ‘जब मैंने उन्हें फोन किया था तो उन्होंने कहा कि हमने ना तो तुम्हें और ना ही तुम्हारी शादी को स्वीकार किया है.’

rdcyf

ड्राइवर है आदिल दुर्रानी: इसके अलावा राखी सावंत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत कार में बैठकर रोती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनके बगल में एक महिला बैठी हुई है. राखी सावंत वीडियो में कह रही हैं- ‘मुझे नहीं पता था कि वो ड्राइवर है और मैसूर में झोपड़ पट्टी में रहता है. अभी अब्बास जी का फोन आया तो उन्होंने बताया कि वो उनका ड्राइवर था.’

yjuf7

Share This Article