fbpx

कचरे के ढेर में मिली थी मिथुन चक्रवर्ती को यह लड़की, अपनी बेटी बनाकर बदल डाली किस्मत, बला की खूबसूरत…

admin
admin
2 Min Read

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bolywood Film Industry) के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty) ने भाजपा से हाथ मिला लिया है इसी वजह से वह लगातार चर्चा में बने रहते हैं मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में एक्टिंग से खूब नाम कमाया है, अब वह राजनीति में आने के बाद भी खबरों में हैं!

जानिए Mithun Chakraborty की फैमिली की कुछ खास बातें हैं… मिथुन के परिवार (Mithun Chakraborty Family) वाले भी एक्टिंग फील्ड में हैं, उनकी बहू मदालसा (Mithun Chakraborty Daughter In Law) भी अपने शो की वजह से चर्चा में रहती हैं, वहीं मिथुन के परिवार का एक सदस्य ऐसा भी है जो लोगों का फेवरेट जरूर है!

हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती Mithun Chakraborty Daughter) की। दिशानी को 90 के दशक में मिथुन और योगिता बाली (Yogita Bali) ने गोद लिया था, दिशानी को घर में सभी प्यार करते हैं और लाड़ प्यार करते हैं! दिशानी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर मिथुन के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं! दिशानी का स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार आए दिन चर्चा में रहता है!

Mithun Chakraborty ने अनाथ बच्ची की बनाई जिंदगी… दिशानी इंस्टाग्राम (Dishani Instagram) पर अपनी मॉडलिंग की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं! इंस्टाग्राम पर उन्हें 80 हजार लोग फॉलो करते हैं, दिशानी भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी तक हावी नहीं हुई हैं! लेकिन उन्होंने 2017 में अभिनय की शुरुआत की वह अपने भाई द्वारा निर्देशित फिल्म होली स्मोक में नजर आई थीं इसका निर्देशन उष्मिया चक्रवर्ती ने किया था इसके अलावा दिशानी PBM के साथ शॉर्ट फिल्म अंडरपास और सटल एशियन डेटिंग में नजर आ चुकी हैं!

Share This Article