fbpx

Mission Raniganj Box Office Prediction: अक्षय कुमार की Mission Raniganj बॉक्स ऑफिस पर कर पाएगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई? जानें- क्या कहती है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

admin
admin
5 Min Read

Akshay Kumar’s Mission Raniganj:

Akshay Kumar की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Mission Raniganj’ सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित बताई जा रही है.

Mission Raniganj box office prediction:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेसफुल रही थी.

वहीं अब खिलाड़ी कुमार रियल लाइफ हीरो पर बेस्ड फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj The Great Bharat Rescue)  से सिनेमाघरों में छाने की तैयारी कर रहे हैं.

टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने पर बेस्ड है.

बता दें, Akshay Kumar फिल्म में रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे 65 खनिकों को बचाया था. चलिए जानते हैं एडवांस बुकिंग के लिहाज से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी?

‘Mission Raniganj’ एडवांस बुकिंग के लिहाज से कितनी करेगी कमाई?

‘Mission Raniganj’ अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.

वहीं अब Akshay Kumar की इस अपकमिंग फिल्म की पहली एडवांस बुकिग रिपोर्ट भी आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबित ‘मिशन रानीगंज ने पहले दिन के अभी तक 16 हजार 725 टिकट ही बुक हुए हैं.

जिससे इसका कलेक्शन 38.25 लाख रुपये ही हो पाया है. एडवांस बुकिंग के लिहाज से ये कमाई काफी कम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के साथ क्लैश करेगी ‘मिशन रानीगंज’

दिलचस्प बात यह है कि अक्षय और परिणीति स्टारर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ बॉक्स ऑफिस पर रिया कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म  ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के साथ क्लैश करेगी.

इस फिल्म में शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, करण कुंद्रा, शिबानी बेदी, अनिल कपूर सहित कईं कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

इसके अलाव ‘मिशन रानीगंज’ का मुकाबला पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘फुकरे 3’ से भी होगा जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है.

ऐसे में देखने वाली बात होगी की ‘मिशन रानीगंज’ उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है. बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कल यानी 6 अक्टूबर को दस्तक देगी.

Mission Raniganj Advance Booking Report:

साल 2023 में एक से बढ़ कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं साथ ही एक दूसरे को टक्कर देने में लगी हुई हैं। अब ऐसे में ओएमजी 2 के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर बड़े परदे पर दस्तक देने जा रहे है।
कल 6 अक्टूबर को फिल्म मिशन रानीगंज रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी नजर आने वाली हैं। ऐसे में इस जानते हैं फिल्म का एडवांस बुकिंग में क्या हाल है|
मिशन रानीगंज (Mission Rangiganj) को एडवांस बुकिंग में मिक्स रिस्पांस मिल रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन के लिए अब तक एडवांस में 16724 टिकट बिक गए हैं, ऐसे में 38.25 लाख का कलेक्शन मेकर्स ने कर लिया है।
लेकिन बाकि फिल्मों के मुताबिक ये कलेक्शन काफी नीचे है। इसी के साथ देखना दिलचस्प होगा की क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी या नहीं।

अक्षय को है हिट फिल्म की जरूरत

बता दें कि अक्षय कुमार को एक बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म की सख्त जरूरत है। अक्षय की आखिरी रिलीज कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं।

इस लिस्ट में ओएमजी 2, सेल्फी, राम सेतु, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :

जेठालाल से माधवी भाभी तक, यहां “तारक” मेहता में काम करने वाले अभिनेताओं का असली परिवार है।

मलाइका अरोरा को वर्कआउट कराते समय ट्रेनर ने कर दी बड़ी ग’लती, मलाइका बोली-‘ वो मजे ले…’

Share This Article