fbpx

Mira Rajput ग्रीस वेकेशन पर पति Shahid Kapoor संग हुईं रोमांटिक, शेयर कीं शानदार तस्वीरें

admin
admin
4 Min Read

हाल ही में, एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने ग्रीस वेकेशन से कुछ शानदार झलकियां शेयर की हैं, जिनमें से एक फोटो में वह अपने पति संग रोमांटिक होती हुई नजर आईं। आइए दिखाते हैं।शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) टिनसेल टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं, जो समय मिलते ही परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए इंटरनेशनल ट्रिप पर निकल पड़ते हैं। अपने काम से ब्रेक लेकर शाहिद कपूर इस समय ग्रीस में अपनी पत्नी मीरा और बच्चों मीशा व जैन के साथ वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं। हाल ही में, मीरा ने अपने ट्रिप से कुछ शानदार फोटोज शेयर की हैं, जिनमें से एक तस्वीर में वह पति शाहिद संग रोमांटिक होती हुई नजर आईं।

jhmvcg

मीरा राजपूत ने शेयर कीं ग्रीस वेकेशन की तस्वीरें: 28 जून 2023 को मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से छुट्टी की कुछ शानदार झलकियां साझा कीं, जिनमें से पहली फोटो में हम एक शानदार जगह के साथ ब्यूटीफुल व्यू भी देख सकते हैं, जिस पर मीरा ने लिखा था, “दुनिया में पसंदीदा जगह।” वहीं, दूसरी तस्वीर उनकी कोल्ड्रिंक की है।

ghdt

हालांकि, उनकी आखिरी तस्वीर ने हमारा ध्यान खींच लिया, जिसमें मीरा और शाहिद रोमांटिक अंदाज में सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आए। इस दौरान, जहां शाहिद ग्रे टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स में दिखाई दिए, वहीं मीरा ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए ऑल-व्हाइट आउटफिट कैरी किया था। तस्वीर में हम पीछे का बैकग्राउंड भी देख सकते हैं।

इसके साथ ही, मीरा ने अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर भी साझा की। इसमें उन्हें पिंक कलर के बैकलेस बॉडीसूट, कंफर्टेबल व्हाइट पैंट और मैचिंग फुट वियर पहने देखा जा सकता है। अपने बालों को खुला रखते हुए उन्होंने हूप इयररिंग्स, सनग्लासेस और हैट के साथ अपने लुक को पूरा किया था। मीरा ने अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ग्रीस से पोस्टकार्ड।”

mjnfh

बता दें कि 26 जून 2023 को शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को वेकेशन के लिए रवाना होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। यहां कपल अपने बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ को-ऑर्ड सेट में ट्विनिंग करता हुआ नजर आया था। इंटरनेट पर सामने आई झलकियों में कपल एयरपोर्ट के बाहर पैपराजी को खुशी-खुशी पोज देता हुआ नजर आया था। इस दौरान, मीरा 71,000 रुपए का को-ऑर्ड सेट पहने हुए और 2.57 लाख का बैग लिए हुए नजर आई थीं।

ghdr

शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट: शाहिद कपूर को हाल ही में वेब रिलीज फिल्म ‘फ़र्ज़ी’ में देखा गया था, इसके बाद वह ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आए थे। अब उन्होंने एक प्रोजेक्ट के लिए कृति सेनन के साथ हाथ मिलाया है। उनकी इस फिल्म को अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। यह फिल्म इस साल अक्टूबर में स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है।

Share This Article