fbpx

Michael Jackson’s Jacket Auctioned:माइकल जैक्सन की जैकेट हुई इतने में नीलाम, कीमत जानकर उड़ा देंगे होश

admin
admin
6 Min Read

Michael Jackson Jacket Auctioned :

म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग ऑफ पॉप Michael Jackson की एक जैकेट को नीलाम कर दिया गया।

उनकी जैकेट करोड़ों रुपये में बिकी है। ये जैकेट एक एड शूट की है जिससे माइकल जैक्सन की एक गहरी याद जुड़ी थी। नीलामी में माइकल जैक्सन की जैकेट कितने करोड़ में बिकी है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
‘किंग ऑफ पॉप’ कहे जाने वाले Michael Jackson ने दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाई। न सिर्फ गाने बल्कि माइकल के डांस मूव्स भी आइकॉनिक हैं।

माइकल जैक्सन भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपने गानों और डांस के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहते हैं। हाल ही में, पॉप स्टार की एक जैकेट करोड़ों में बिकी, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

39 साल पुरानी जैकेट की नीलामी

Michael Jackson के चाहने वालों की कमी नहीं है। फैंस उनसे जुड़ी एक-एक चीज के लिए क्रेजी हैं। ऐसे में उनकी जैकेट का करोड़ों में बिकना कोई बड़ी बात नहीं है।

हाल ही में, प्रॉपस्टोर द्वारा लंदन में प्रसिद्ध चीजों की नीलामी का आयोजन किया गया था, जहां कई लोग इकट्ठा हुए थे। इस इवेंट में माइकल की 39 साल पुरानी जैकेट बिकी।

पॉप स्टार ने ये जैकेट साल 1984 में अपने पेप्सी एड शूट के लिए पहना था। ये जैकेट 2.5 करोड़ रुपये में बिकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Propstore (@prop_store)

जैकेट से Michael Jackson का है स्पेशल कनेक्शन

Michael Jackson का ब्लैक एंड व्हाइट लेदर जैकेट से काफी गहरा कनेक्शन है। जैकेट से माइकल की एक बड़ी याद जुड़ी है। दरअसल, 1984 में जब माइकल ने एड शूट के लिए ये जैकेट पहनी थी, तभी शूटिंग के दौरान उनके बालों में आग लग गई थी।

इसकी वजह से माइकल जैक्सन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका सिर बुरी तरह जख्मी हो गया था। एक बार माइकल ने कहा था कि इस घटना के बाद ही उन्हें दवा लेने की लत लग गई थी।

इन चीजों की भी हुई नीलामी

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नीलामी में एमी वाइनहाउस हेयरपीस, Michael Jackson की जैकेटडेविड बॉवी और एल्विस समेत म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स से जुड़ी 200 से ज्यादा यादगार चीजें शामिल थीं।

वहां एक गिब्सन गिटार भी था, जो AC/DC के एंगस यंग का था और एक लिमिटड एडिशन येलो सबमरीन बीटल्स ज्यूकबॉक्स भी था। ये दोनों अनसोल्ड रहे।

Michael Jackson Jacket: म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस किंग ऑफ पॉप स्टार माइकल जैक्सन की एक जैकेट 39 साल बाद नीलाम कर दी गई है.ये जैकेट एक एड शूट की थी जिससे माइकल जैक्सन की एक गहरी याद जुड़ी थी.

ड्रग्स बने थे  Michael Jackson की मौत का कारण

फेमस ‘पॉप किंग’ माइकल जैक्सन  फेमस ‘पॉप किंग’ Michael Jackson की मौत साल 2009 में हार्ट अटैक से हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किंग ऑफ पॉप’ के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन लॉस एंजेलिस अपने घर में बेहोशी की हालत में पाए गए थे, जिन्हें एनेस्थीसिया के ओवरडोज के कारण कार्डियक अरेस्ट हुआ था.

एलए काउंटी के सहायक मुख्य कोरोनर एड विंटर के अनुसार, जैक्सन अपनी मौत के समय ‘गेटोरेड’ आकार की बोतलों (लगभग आधा लीटर) में प्रोपोफोल ले रहे थे.

कीमत सुनकर उड़कर जाएंगे होश

भले ही माइकल जैक्सन आज हमारे बीच नहीं है लेकिन फैंस उनके लिए आज भी उतने ही क्रेजी हैं। ऐसे में उनकी जैकेट जो कि 39 साल पुरानी है।

जिसकी बोली 2.5 करोड़ रुपये लगाई गई थी। बता दें कि इस इवेंट का आयोजन लंदन में किया गया था, जहां उनकी बहुत सारी चीजों की नीलामी की गई।

वहीं, माइकल जैक्सन का ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट से काफी ज्यादा लगाव था। जिस जैकेट की नीलामी हुई है वह भी ब्लैक एंड व्हाइट है जो की उन्हें काफी ज्यादा पसंद थी।

इस जैकेट से था अधिक लगाव

इस जैकेट के बारे में जानकारी देते हुए आपको बता दें कि माइकल ने इस जैकेट को एड शूट के लिए साल 1984 में पहना था। इस दौरान उनके बालों में आग लग गई थी।

जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं इस घटना के बाद उन्हें दवा लेने की लत लग गई थी। इस बात की जानकारी खुद माइकल ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी।

ये भी पढ़ें :

Kareena Kapoor’s Dirty Pictures Created Sensation:पटौदी बहू करीना कपूर खान की गंदी तस्वीरें हुई वायरल, एक्ट्रेस की तसवीरों से मची सनसनी

Subrata Roy’s Life Unexplored Aspects:सुब्रत रॉय की जिंदगी के अनछुए पहलू दिखेंगे इस फिल्म में, हो चूका फिल्म का एलान

TAGGED:
Share This Article