fbpx

बेहद खूबसूरत है ‘मेवाड़ का कश्मीर’, एक बार देख लिया तो बार-बार जाने का मन करेगा

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

बेहद खूबसूरत है ‘मेवाड़ का कश्मीर’, एक बार देख लिया तो बार-बार जाने का मन करेगा
अगर आप राजस्थान में रहते हुए हिमाचल और उत्तराखंड जैसा अहसास करना चाहते है तो आपको एक बार गोरमघाट की यात्रा जरूर करना चाहिए, अगर आप यहाँ एक बार चले जाते है तो आपको बार बार जाने का मन करेगा।

हम बात कर रहे है मेवाड़ यानी उदयपुर का कश्मीर कहे जाने वाले गोरम घाट हिल स्टेशन की। यहाँ आप ऊंची पहाड़ियां, बादलों का डेरा और ऊंचे झरनों में खो जायेंगे।

गोरम घाट उदयपुर से 130 किमी दूर संभाग के राजसमंद जिले में आता है, जहां के बाद मारवाड के पाली जिले की सीमा लग जाती है। राजस्थान में सबसे ऊंचाई से गिरने वाला झरना भील बेरी का झरना भी यही है।

गोरमघाट की यात्रा का सबसे बेस्ट टाइम है मानसून, क्योंकि बारिश के वक्त उदयपुर और आसपास क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियां खूबसूरती केचरम पर होती है और मौसम भी घूमने लायक होता है।

यहां जाने के लिए अब भी वर्षों पुरानी ट्रेन की मीटर गेज लाइन बिछी हुई है, और जब यह ट्रेन घुमावदार रस्ते से होकर गुजरती है तो आप ट्रेन के किसी भी डिब्बे में बैठे हो ट्रेन के दोनों छोर आसानी से देख सकते हैं।

सात डिब्बों वाली मावली-मारवाड़ ट्रेन मानसून शुरू होते ही गोरमघाट के रेलवे स्टेशन खामली घाट तक जाती है और इसमें रोमांचक सफर करने वाले पर्यटक ही देखने को मिलते हैं।

ब्रिटिश काल के समय का ट्रैक और उस पर से होकर गुजरती मीटर गेज ट्रेन मावली रेलवे स्टेशन से रवाना होकर देवगढ़ क्षेत्र के खामली घाट रेलवे स्टेशन पहुंचती है।

Share This Article