Meena Kumari की बायोपिक से डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे मनीष मल्होत्रा, ‘ट्रेजेडी क्वीन’ का रोल निभाएगी ये हसीना
Meena Kumari Biopic: भारतीय सिनेमा में कई ऐसी दिग्गज हसीनाएं रही हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर खूब राज किया। इन एक्ट्रेसेस का स्टारडम केवल भारत तक ही सीमित ना रहकर विदशों में भी फैला, ऐसी ही एक हसीना थी मीना कुमारी। मीना कुमारी (Meena Kumari) ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि एक्टिंग के लिए भी काफी मशहूर थीं। हिंदी सिनेमा में उनका बड़ा योगदान रहा है, एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी। एक्ट्रेस ने ‘पिया घर आजा’, ‘श्री गणेश महिमा’, ‘परिणीता’ और ‘बैजू बावरा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदायगी से खूब नाम कमाया। मीना कुमारी (Meena Kumari Biopic) केवल अपने प्रोफेशनल जिंदगी ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थी। अब दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी की जिंदगी पर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बायोपिक बनाने वाले हैं।