fbpx

3 पत्नियों संग रहता है शख्स, बोला- मैं नहीं करता कोई काम.. बीवियां चलाती हैं पूरा घर

admin
admin
3 Min Read

एक शख्‍स अपनी तीन पत्नियों के साथ रहता है. शख्‍स ने एक रियलिटी शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम राज खोले. शख्‍स ने कहा कि वह कोई काम नहीं करता है. उसकी तीनों बीवियां ही नौकरी करती हैं. इस शख्‍स ने अपनी रोमांटिक लाइफ के बारे में भी दिलचस्‍प चीजें शेयर कीं.

jhgtf

एक शख्‍स अपनी अनूठी रिलेशनशिप के कारण चर्चा में है. यह शख्‍स एक ही घर में अपनी 3 पत्नियों के साथ रहता है. शख्‍स का कहना है कि वह कोई काम नहीं करता है, उसकी तीनों पत्नियां ही जॉब करती हैं. हाल ही में इस शख्‍स ने तीन पत्नियों संग अपनी रिलेशनशिप को लेकर टीवी शो में कई चौंकाने वाली बातें बताईं.

juhytf

शख्‍स ने शो के दौरान कहा– मैं शतरंज के राजा की तरह हूं, इसी कारण ज्‍यादा इधर-उधर मूव नहीं करता हूं. मेरी पत्नियां क्‍वीन की तरह हैं. वे ही घर चलाती हैं.

iut67

39 साल के निक डेविस TLC के रियलिटी शो Seeking Sister Wife में अपनी तीन पत्नियों अप्रैल, जेनिफर और डेनियल के साथ नजर आए. निक की तीनों ही पत्नियां फुलटाइम जॉब करती हैं. निक ने कहा-अप्रैल मेरी पहली पत्‍नी हैं. हम दोनों की मुलाकात यूनिवर्सिटी में हुई. इसके बाद हम दोनों ही एक दूजे को दिल दे बैठे. हम दोनों 15 साल से साथ में हैं.

iiiiiiiiuyf6

निक और अप्रैल की जिंदगी में करीब दस साल पहले जेनिफर की एंट्री हई. अप्रैल और जेनिफर की मुलाकात काम करते हुए हुई. अप्रैल मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं, वहीं जेनिफर आईटी कंपनी में मैनेजर थीं.

hjgtf

अप्रैल ने बताया कि जैसे ही उन्‍हें जेनिफर मिली, उन्‍हें पूरी उम्‍मीद थी वह निक को भी पसंद आएंगी. जेनिफर की उम्र तब 19 साल थी. फिर इन तीनों की जिंदगी में पिछले ही साल 22 साल की डेनियल की एंट्री हुई.

jmgv

डेनियल ने निक से शादी की. डेनियल की शादी से पहले जेनिफर ने पिछले साल जून में वेरा नाम की लड़की को जन्‍म दिया था. रियलटी शो के दौरान निक ने कहा-रात में मैं इन तीनों के ही बीच में सोता हूं. मेरा जब रोमांस करने का मन होता है, तब करता हूं. मैं तीनों ही पत्नियों का पूरा ध्‍यान रखने की कोशिश करता हूं.

Share This Article