fbpx

Malti Marie’s Cute Video:प्रियंका चोपड़ा पति के संग पहुंची कॉन्सर्ट में मालती मैरी ने दर्शकों को ‘हैलो’ कहा, देखिए क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल

admin
admin
5 Min Read

Malti Marie Waved At Audience:

निक जोनस के कॉन्सर्ट से सामने आए एक वीडियो में Malti Marie अपनी मां की गोद में दिखाई दे रही हैं. व्हाइट कलर की फ्रॉक पहने वे बेहद क्यूट लग रही हैं.

सोशल मीडिया पर निक जोनास के कॉन्सर्ट का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में निक स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रियंका बेटी मालती को गोदी में लिए ऑडियंस के बीच खड़ी नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर Jerry X mimi नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है.

Priyanka Chopra Daughter Waved At Audience: 

प्रियंका चोपड़ा आय दिन अपनी बेटी Malti Marie के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस भी उनकी बेटी की क्यूटनेस पर फिदा हैं.

हाल ही में प्रियंका की बेटी के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. ये वीडियोज प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस के कॉन्सर्ट के हैं जिसमें Malti Marie ऑडियंस की तरफ हाथ हिलाकर उन्हें हैलो कहती दिखाई दे रही हैं.

निक जोनस के कॉन्सर्ट से सामने आए एक वीडियो में मालती अपनी मां की गोद में दिखाई दे रही हैं.

व्हाइट कलर की फ्रॉक पहने वे बेहद क्यूट लग रही हैं और अपनी मां की ही तरह हाथ हिलाकर सभी को हैलो बोल रही हैं. इस दौरान मालती के चेहरे पर एक खूबसूरत हंसी झलक रही है जिसे देख प्रियंका भी काफी खुश हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

पापा निक के लिए चीयरलीडर बनीं Malti Marie!

एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि निक जोनस के कॉन्सर्ट में न सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ने उनके लिए चीयर अप किया बल्कि उनकी बेटी मालती भी उनकी सबसे बड़ी चीयर लीडर बनीं.

एक वायरल वीडियो में Malti Marie को अपने पापा के लिए ताली बजाते और स्टेज पर उनके पीछे चलने की कोशिश करते दिख रही हैं. जब निक जोनस उनके करीब आते हैं तो वे उनके पीछे लगभग मंच पर आ जाती हैं.

जिसके बाद निक उनका माथा चूमते हैं और प्रियंका उन्हें अपनी बाहों में ले लेती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

निक जोनस ने शेयर की फैमिली फोटो

कॉन्सर्ट के बाद निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटोज शेयर की हैं.

इन फोटोज में ले एक में वे बेटी मालती को गोद में लिए दिख रहे हैं तो दूसरी एक तस्वीर में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा- काम के दिन अपनी फैमिली को लेकर आओ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

इस हॉलीवुड फिल्म में दिखेंगी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में दिखाई देंगी. फिल्म को इल्या नायशुलर डायरेक्ट कर रहे हैं.

अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो कुछ वक्त पहले ही प्रियंका चोपड़ा थ्रिलर वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आई थीं. हॉलीवुड की ये सीरीज बेहतरीन स्टारकास्ट होने के बावजूद दर्शकों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई.

इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘लव अगेन’ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बता दें, इस फिल्म में एक्ट्रेस के पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनास ने भी सपोर्टिंग रोल अदा किया था.

बॉलीवुड में होगी वापसी

अब अगर बॉलीवुड की बात करें तो ये एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है.

ये भी पढ़ें :

कैमरे के सामने पति के बाल संवारने लगीं ‘आलिया’, रणबीर को नहीं आया पसंद, यूज़र्स बोले- ‘वो उससे प्यार ही नहीं करता’ !

35 साल बाद दोबारा साथ काम करने जा रहे हैं कमल हासन और मणि रत्नम

Share This Article