fbpx

व्हाइट ब्रालैट छिपाने के लिए ऐसी हरकत करतीं दिखीं Malaika Arora, लोग बोले- ‘टॉप पहनना भूल गई’

admin
admin
3 Min Read

आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने लुक्स के साथ लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं और कहा जाता है कि वो जहां भी जाती हैं छा जाती हैं। फिर चाहे उनकी फिटनेस हो या फिर लुक्स.. लोगों को सबकुछ काफी पसंद आता है। हालांकि इस वक्त उनका एक लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस दौरान मलाइका अरोड़ा को ब्लू कलर के पैंट और लॉंग कोट में स्पॉट किया गया है।

ytd 1

इस दौरान मलाइका अपने कपड़ों से व्हाइट ब्रालैट छिपाती हुईं नजर आ रहीं थीं लेकिन कैमरे की नजर से वो नहीं बच पाईँ थीँ। मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक फिर से तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

फुल स्लीव्स वाले पेस्टल ब्लू ओवरसाइज़ ब्लेज़र में वो कमाल लग रहीं थीं और फैंस उनकी इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैँ। मलाइका किसी शूटिंग सेट पर थीं और जैसे ही वो मेकअप वैन से उतरीं उनके सामने कैमरामैन थे, मलाइका ने शांति से पोज दिए लेकिन बार बार वो अपने ब्रालैट लुक को ढंकती हुईं नजर आईं।

hjgcd

फॉर्मल लुक की काफी तारीफ हो रही है: मलाइका के इस फॉर्मल लुक की काफी तारीफ हो रही है और लोग लगातार इस पर रिएक्ट कर रहे हैँ। एक ने लिखा है, ”इतना आसान नहीं होता है खुद को इतने अच्छे से मेंटेन रखना लेकिन मलाइका इतनी फिट हैं।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

कलयुग से हमें शर्मसार कर देते हैं: इसके अलावा एक ने लिखा, ”बॉलीवुड की वेब सीरीज़ या ये बॉलीवुड की एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस भगवान बचाए इस कलयुग से हमें शर्मसार कर देते हैं ये।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

टॉप पहनना भूल गई : जबकि एक ने लिखा, ”लगता है टॉप पहनना भूल गई।” इस तरह के कई कमेंट्स लगातार सामने आ रहे हैं। मलाइका अरोड़ा की सोशल मीडिया पर अक्सर तारीफ के साथ ट्रोलिंग भी होती रहती है।

rdfrt

रिएक्शन लोगों को नहीं दिया : हालांकि उन्होने कभी भी किसी तरह का कोई रिएक्शन लोगों को नहीं दिया है। वर्कफ्रंट पर वो कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं और जल्दी धमाका करेंगी।

Share This Article