fbpx

माधुरी दीक्षित से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में साइन किया था ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’

admin
admin
4 Min Read

फिल्मों में ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’ की वजह से कई एक्ट्रेसेस ने फिल्में छोड़ दी थीं। कुछ एक्ट्रेसेस इसके पक्ष में हैं। वहीं कुछ इसे गलत मानती हैं। माधुरी दीक्षित ने एक फिल्म के लिए इसे साइन किया था।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें लेकर बॉलीवुड के सितारों के बीच भी मतभेद हैं। कुछ सेलिब्रिटीज इनके पक्ष में होते हैं, तो कुछ इनके खिलाफ नजर आते हैं। ऐसे ही एक चीज है ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’, जिसे लेकर बी टाउन एक्ट्रेसेस की अलग-अलग राय रही हैं। अगर कोई अभिनेत्री किसी फिल्म कॉन्ट्रेक्ट को साइन करती है जिसमें ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’ का भी जिक्र होता है, तो इसका मतलब अगर वो अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो जाती है, तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। कुछ एक्ट्रेसेस इस क्लॉज की वकालत करती हैं, कुछ इसके खिलाफ हैं तो कुछ ने इसे बेधड़क साइन किया था। आइए जानते हैं इस बारे में।

jgbctfdr

माधुरी दीक्षित: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘खलनायक’ के लिए नो-प्रेग्नेंसी क्लॉज साइन किया था। उस वक्त इन खबरों ने बहुत तूल पकड़ा था और सुभाष घई किसी एक्ट्रेस से ऐसा करवाने वाले पहले डायरेक्टर थे। माधुरी उस वक्त शादीशुदा नहीं थीं लेकिन उनके और संजय दत्त के अफेयर की खबरें बी टाउन के गलियारों में खूब जोरों पर थी। ऐसे में डायरेक्ट को इस बात का डर था कि अगर फिल्म के बीच में दोनों ने शादी कर ली और माधुरी प्रेग्नेंट हो गईं तो फिल्म को इससे नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, माधुरी ने यह कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था या फिर नहीं, इस बारे में उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की।

jgtfcd

प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका चोपड़ा के कॉन्ट्रेक्ट में भी एक बार ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’ का जिक्र था। प्रियंका ने खुद इस बारे में बताया था कि एक बार एक बड़ी कंपनी के साथ जब वह कॉन्ट्रेक्ट साइन कर रही थीं, तो उसमें एक क्लॉज यह भी था कि अगर वह इस दौरान प्रेग्नेंट हो जाती हैं, तो कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो जाएगा। प्रियंका ने इस क्लॉज को लेकर काफी बहस की थी और बाद में इस शर्त पर प्रियंका ने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था कि अगर वह प्रेग्नेंसी के दौरान काम करती हैं और इससे मेकर्स संतुष्ट नहीं होते हैं तो उनका कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल किया जा सकता है।

शिल्पा शेट्टी: शिल्पा शेट्टी की मानें तो उन्हें इस तरह के क्लॉज से कोई ऐतराज नहीं है। शिल्पा ने जब प्रोड्यूसर के तौर पर शुरूआत की थी, तो उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें इस तरह के क्लॉज के कोई दिक्कत नहीं है। बकौल शिल्पा, ‘अगर प्रोजेक्ट डिले होता है, तो यह क्लॉज गलत है। क्योंकि आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि कोई भी एक्ट्रेस 4-5 साल तक इस तरह के क्लॉज को फॉलो करेगी लेकिन अगर प्रोजेक्ट डिले नहीं होता है, तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।’

jgtfdr

करीना कपूर खान: दीपिका पादुकोण के साथ संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘रामलीला’ बनाई थी और फिल्म सुपरहिट हुई थी। लेकिन उस वक्त इस तरह की खबरें थी संजय लीला भंसाली पहले इस फिल्म को करीना कपूर खान के साथ बनाना चाहते थे लेकिन करीना ने ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’ साइन करने से मना कर दिया था और इस वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा था।

Share This Article