रुबीना और अभिनव शुक्ला आज अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर चलिए जानते हैं टीवी के इस मोस्ट पॉपुलर कपल की दिलचस्प लव स्टोरी.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों की मुलाकात गणपति पूजा के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.
रुबीना को देखते ही अभिनव उनकी खूबसूरती पर मर मिटे थे. एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था
जब उन्होंने फ्रेंड के घर पर रुबीना को पहली बार देखा था तो वे उन पर फिदा हो गए थे और उन्हें ही देखते रह गए थे. रुबीना उस समय साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अभिनव रुबीना को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे. फिर दोनों के बीच बातें शुरू हुई. मुलाकातें भी होने लगीं और 2015 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.
21 जून 2018 को इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया. रुबीना और अभिनव ने काफी धूमधाम से शादी की थी.
रुबीना और अभिनव की शादी तो हो गई थी लेकिन इस दौरान इनके रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव भी आए.
शादी के बाद रुबीना और अभिनव के रिश्ते में थोड़ा खटास आ गई थी. इसके बाद दोनों ने तलाक तक लेने का फैसला कर लिया था.
हालांकि फिर रुबीना और अभिनव ने अपनी शादी को बचाने के लिए एक दूसरे को एक और मौका देने का फैसला किया.
बाद में रुबीना और अभिनव ने बिग बॉस 14 में साथ एंट्री ली. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड किया और फिर कपल ने समझदारी दिखाते हुए अपने सारे गिले-शिकवे भुला दिए.
कभी तलाक लेने का मन बना चुके रुबीना-अभिनव आज एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रहे हैं.