fbpx

15 साल की उम्र में प्यार, 19 में बनीं मां, फिल्मी है सुनीता आहूजा की गोविंदा संग लव स्टोरी

admin
admin
3 Min Read

Sunita Ahuja Govinda love story and married life: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ‘किंग ऑफ कॉमेडी’ के नाम से आज भी जाने जाते हैं. पिछले कुछ समय से यह भांजे कृष्णा अभिषेक संग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. जितने गोविंदा सुर्खियों में हैं, उतनी ही उनकी पत्नी भी चर्चा में रहती हैं.

jhgtyjt

कहने के लिए सुनीता आहूजा फिल्मी जगत का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इनकी कश्मीरा शाह संग नोंकझोक के चर्चे दूर-दूर तक हैं. 15 जून को सुनीता अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम आपको गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी के बारे में कुछ दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बॉलीवुड एक्टर के मामा की साली हैं.

fersz

जहां गोविंदा और सुनीता दोनों की मां शुरू से ही इस रिश्ते को लेकर राजी थे, वहीं शुरुआत में गोविंदा की सुनीता आहूजा से लड़ाई ही होती रहती थी. सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह के साथ हुई थी.

5srwaz

अपने संघर्ष के समय में गोविंदा 3 साल तक अपने मामा के पास रह रहे थे और यहीं वह सुनीता से मिले. शुरुआत में तो दोनों के बीच काफी बहस हुआ करती थी, लेकिन जो चीज इन दोनों को करीब लेकर आई, वह डांस था.

jhyutfyuhtd

गोविंदा के मामा अक्सर सुनीता और उन्हें डांस कॉम्पिटीशन करने के लिए कहा करते थे, लेकिन सुनीता थीं जो हमेशा इनकार कर दिया करती थीं. गोविंदा एक छोटे से गांव विरार से ताल्लुक रखते थे. वहीं, सुनीता हाई सोसायटी में रहने वाली थीं. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ना शुरू हुआ और बात शादी तक आ पहुंची.

jhbvyfrd

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि 15 साल की उम्र में वह गोविंदा को पसंद करने लगी थीं. तीन साल तक दोनों के बीच रिलेशनशिप रहा. 18 साल की उम्र में सुनीता की शादी गोविंदा से हो गई थी. 19 साल की उम्र में वह मां बन गई थीं. सुनीता आहूजा और गोविंदा साल 1987 में शादी के बंधन में बंधे.

Share This Article