बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे तमाम अभिनेता है जिन्होंने कई ऐसी फिल्मों को चुना जो बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हुई।
नतीजा यह हुआ कि लोग जमकर उनकी खिचाई करने लग गए। खैर जिसको ठीक करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
पर आपमें से बहुत ही कम लोग उन साउथअभिनेतों के बारे में जानते होंगे जो कि अपनी ओवरएक्टिंग की वजह से ट्रोल हो चुके हैं। तो चलिए आज साउथ के कुछ ऐसे गिने चुने अभिनेता के बारे में जानते है।
रवि तेजा साउथ के जाने माने सितारे है इनकी फिल्म “जीने नही दूंगा” ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी पाई थी।
लेकिन इसी फिल्म को लेकर इनको जमकर ट्रोल किया जाता है क्योंकि लोगो को फिल्म में इनका अभिनय कुछ खास रास नहीं आया।
2. नंदकुमारी बालाकृष्णन
बालाकृष्णन लंबे समय से साउथ इंडस्ट्री में अभिनय कर रहे है। इसकी फिल्मों पर दर्शक काफी प्यार लुटाते है।
लेकिन हाल में ही अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ट्रोल हो रहे है। असल में अभिनेता ने अपने से आधी उम्र की लड़की के साथ विवाह रचाया है।
3. बेलमकोंडा साई श्रीनिवास
साउथ इंडस्ट्री की फिल्म खूंखार बॉक्स ऑफिस पर औधे मुंह गिर गई। फिल्म में मुख्य अभिनेता बेलमकोंडा साई श्रीनिवास थे। इन्होंने फिल्म में खराब अभिनय के चलते काफी ट्रोल किया गया।
4. साई धर्म तेज
सुप्रीम खिलाड़ी और इंटेलिजेंट जैसी बड़ी फिल्मों से बेशुमार कामयाबी पाने वाले अभिनेता साई धर्म को तो आप जानते होगे।
लेकिन साई धर्म तेज को भी कभी उनके खराब अभिनय के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।
5. विष्णु मांचू
डायनामाइट फिल्म के जाने माने अभिनेता विष्णु मांचू को भी खराब अभिनय के लिए काफी ट्रोल किया जा चुका है।