fbpx

LIC Scheme : एक बार जमा करे 7,572 रुपये और पाएं 54 लाख रुपये, यहां जानें पूरी डिटेल

admin
admin
4 Min Read

LIC Scheme : LIC की इस पॉलिसी में सुरक्षा और बचत दोनों का फायदा मिलता है. इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी के समय एकमुश्त रकम का लाभ मिलता है।

LIC की इस पॉलिसी में आपको हर महीने सिर्फ 7,572 रुपये की बचत करनी होगी। इसके बदले में आप अपने भविष्य के लिए 54 लाख रुपये जोड़ सकेंगे. यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान और गैर-लिंक्ड योजना है। इसके अलावा इस पॉलिसी में खाता खुलवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई तरह की योजनाएं संचालित करता है। इन प्लान में लगभग हर आयु वर्ग के लिए एक पॉलिसी होती है. इन्हीं पॉलिसियों में से एक है LIC जीवन लाभ पॉलिसी। LIC की इस पॉलिसी में सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलता है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी के समय एकमुश्त रकम का लाभ मिलता है।

मैच्योरिटी के समय 54 लाख रुपये मिलेंगे
LIC की इस पॉलिसी में आपको हर महीने सिर्फ 7,572 रुपये की बचत करनी होगी। इसके बदले में आप अपने भविष्य के लिए 54 लाख रुपये जोड़ सकेंगे. यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान और गैर-लिंक्ड योजना है। इसके अलावा इस पॉलिसी में खाता खुलवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाती है। वहीं, मैच्योरिटी के समय पॉलिसी धारक को अच्छी खासी रकम मिलती है। इस योजना के तहत निवेशक अपनी पसंद के अनुसार प्रीमियम राशि और अवधि चुन सकते हैं।

मिलेगा लाखों का रिटर्न
LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने की न्यूनतम उम्र 18 साल है और आप अधिकतम 59 साल तक इसमें निवेश कर सकते हैं। मान लीजिए कि कोई 25 साल की उम्र में यह पॉलिसी लेता है तो उसे हर महीने 7,572 रुपये या प्रतिदिन 252 रुपये जमा करने होंगे। यानी इस हिसाब से सालाना 90,867 रुपये जमा होंगे. इस तरह इस पॉलिसी में करीब 20 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. मैच्योरिटी अवधि पूरी होने पर पॉलिसी धारक को 54 लाख रुपये मिलेंगे. अगर आप LIC की इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का भी फायदा मिलेगा।

क्या है इस योजना की खासियत
LIC की इस योजना के तहत 8 से 59 साल तक का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी के तहत बीमा धारक 10, 13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकेंगे। मैच्योरिटी का पैसा 16 से 25 साल पर मिलेगा. 59 साल का व्यक्ति 16 साल की बीमा पॉलिसी चुन सकता है ताकि उसकी उम्र 75 साल से ज्यादा न हो.

वहीं, अगर पॉलिसी धारक की पॉलिसी के दौरान किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को इसका लाभ दिया जाता है. इसके अलावा नॉमिनी को LIC की ओर से बोनस के साथ सम एश्योर्ड का लाभ भी मिलेगा. पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट माना जा रहा है. इसमें पॉलिसीधारक की मृत्यु पर बीमा राशि वापस कर दी जाती है, बशर्ते पॉलिसी टूटी न हो और सभी प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया हो।

Share This Article