लाल सिंह चड्ढा पिटी तो लिया सबक, आमिर खान ने विवादित बयानों पर मांगी माफी! लिखा- क्षमा मांगता हूं

आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से माफीनामा शेयर किया गया है. ट्वीट किए गए वीडियो में लिखा है- कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से, अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो, तो मैं मन, वचन, काया से क्षमा मांगता हूं.
2022 बॉलीवुड से रुठा हुआ नजर आ रहा है. तभी तो बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का भी बुरा हाल हुआ. इसे आमिर खान और हिंदी सिनेमा की बड़ी डिजास्टर फिल्मों में गिना जा रहा है. मूवी फ्लॉप होने पर आमिर को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं. इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अब आमिर का रिएक्शन आ गया है.
आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से एक क्लिप शेयर की गई है. ये माफीनामा वीडियो है. क्लिप की शुरुआत Michami Dukkadam शब्द के साथ बने फोल्डिंग हैंड्स इमोजी से होती है. Michami Dukkadam का मतलब है- जो भी बुरा किया गया हो वो बेकार जाए. इसके बाद वीडियो आगे बढ़ता है और एक आवाज सुनने को मिलती है और ब्लैक स्क्रीन पर शब्द लिखे हुए आते हैं. हालांकि ये आमिर की आवाज नहीं है.
माफीनामे में क्या लिखा है?
क्लिप में लिखा है- हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती है. कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से, अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो, तो मैं मन, वचन, काया से क्षमा मांगता हूं… ‘मिच्छामि दुक्कडं. इस ट्वीट को देख लोग कंफ्यूज हो गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आमिर खान ने ये ट्वीट किया है या किसी और ने. कई यूजर्स मजे भी ले रहे हैं. एक शख्स लिखता है- लाल सिंह चड्ढा, जैसी गलती दोबारा मत दोहराना सर प्लीज. दूसरे ने लिखा- अगर ये आपने पहले कहा होता तो लाल सिंह चड्ढा बच सकती थी.