fbpx

बॉलीवुड के ऐसे लीडिंग स्टार जो पर्सनल रीज़न से हुए एक-दूसरे से दूर , शाहरुख-सलमान से लेकर बड़े बड़े एक्टर इसमें शामिल

बॉलीवुड के ऐसे लीडिंग स्टार जो पर्सनल रीज़न से हुए एक-दूसरे से दूर , शाहरुख-सलमान से लेकर बड़े बड़े एक्टर इसमें शामिल

बॉलीवुड स्टार्स के बीच की दोस्ती जितनी फेमस होती है, उतनी ही इनके बीच की लड़ाईयां भी सुर्खियों में रहती हैं। इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार हैं, जिनके बीच पहले तो बहुत ही अच्छी दोस्ती थी, लेकिन बाद में कुछ पर्सनल कारणों से ऐसी बहस, ऐसी चिकचिक हुई की दूसरों ने इन लड़ाइयों के खूब मजे लिए और हर तरफ इनके चर्चे भी रहे।

आपको बता दे की शाहरुख खान-सलमान खान से लेकर रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी भी ऐसी ही बॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट में हैं, जिनके बीच कुछ पर्सनल कारणों से खटपट हो गई।

शाहरुख खान-सलमान खानः शाहरुख खान और सलमान खान इंडस्ट्र के सबसे जिगरी दोस्त माने जाते हैं, लेकिन, इनके बीच का झगड़ा भी सुर्खियों में रह चुका है। एक पार्टी के अलावा दोनों करण-अर्जुन के सेट पर भी एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं।

शाहरुख खान-आमिर खानः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और किंग शाहरुख खान के बीच का कोल्ड वॉर तो आज तक खत्म नहीं हुआ है। कहते हैं, दोनों आज भी एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते।

रवीना टंडन-शिल्पा शेट्टीः रवीना और शिल्पा के बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर लड़ाई हो गई थी। कहा जाता है, अक्षय उन दिनों दोनों अभिनेत्रियों को साथ में डेट कर रहे थे, जिसके चलते इन अभिनेत्रियों के बीच कलेश हो गया।

कंगना रनौत-दिलजीत दोसांझः दिलजीत और कंगना के बीच किसान बिल को लेकर चल रहे मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई थी। जिसके बाद लंबे समय तक सोशल मीडिया पर इनके बीच बहस चली और दिलजीत ने कंगना को लताड़ते हुए बुजुर्गों की इज्जत करने की सलाह दे डाली थी।

Related articles