fbpx

Lagaan : 10,000 लोगो के साथ शूट किया गया था फिल्म लगान का आखरी सीन

Lagaan : 10,000 लोगो के साथ शूट किया गया था फिल्म लगान का आखरी सीन

Lagaan : सोनी टीवी (Sony TV) पर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) की शुरुआत हो गई है। शो को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो में एक ओर जहां अमिताभ बच्चन, कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछते हैं तो साथ ही साथ वो उनसे बातचीत और मस्ती मजाक भी करते रहते हैं। बीते दिन शो में गुजरात की धीमहि राजेन्द्रकुमार त्रिवेदी पहुंचीं और बिग बी को सोशल मीडिया पर सलाह दे दी।

रात दो बजे भी पोस्ट करते हैं…
शो के दौरान धीमहि ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि वो फिल्म भी करते हैं, केबीसी भी शुरू हो गया है और ऐसे में आप सोशल मीडिया कैसे मैनेज कर लेते है? इस पर अमिताभ कहते हैं, ‘आप सोशल मीडिया पर जाती हैं?’इस पर धीमहि कहती हैं कि वो अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं। इसके बाद वो कहती हैं- ‘मैंने ये भी देखा है कि आप रात को दो बजे भी पोस्ट करते हैं।’ धीमहि की बात पर तपाक से मजाकिया अंदाज में अमिताभ कहते हैं, ‘कुछ गलत काम कर रहे हैं हम?’

Related articles