बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते रहे हैं। दोनों सितारे 2019 में रिलीज हुई फिल्म लुका छिपी में लीड रोल निभा चुके हैं। दोनों सितारों की हाल ही में फिल्म शहजादा भी रिलीज हुई थी।
हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन करने में नाकाम रही। कार्तिक इससे पहले सुपरहिट फिल्म भुल भूलैया 2 दे चुके थे लेकिन शहजादा ने फैंस को खास इंप्रेस नहीं किया।
कृति और कार्तिक के अफेयर्स की चर्चा भी मीडिया के गलियारों में होती रही है। हाल ही में कृति ने जी सिने अवॉर्ड्स में शिरकत की तो उनसे कार्तिक को लेकर सवाल किया गया जिससे कृति काफी भड़क गई थीं।एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि उन्हें कार्तिक के बारे में सबसे अच्छा क्या लगता है? कृति ने इस रिपोर्टर के सवाल पर भड़कते हुए कहा कि क्या ये प्लेटफॉर्म इस तरह के सवालों के लिए बना हुआ है?
बता दें कि जी सिने अवॉर्ड्स में फिल्म भेड़िया के लिए कृति को नॉमिनेट किया गया था और वे इस प्लेटफॉर्म पर प्रोफेशनल सवालों की उम्मीद लगा रही थीं।यही कारण है कि पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल को सुनकर उनका मूड उखड़ गया। इससे पहले कृति और प्रभास की डेटिंग की खबरें भी काफी चल रही थी। कृति ने साफ किया था कि वे प्रभास को डेट नहीं कर रही हैं।
इसके अलावा उन्होंने कार्तिक आर्यन को डेट करने के सवाल पर कहा था कि मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। मैं बस सोचती हूं कि काश मेरी लाइफ इतनी दिलचस्प होती जैसा मीडिया में अफवाहें फैलती हैं।
बता दें कि कृति, कार्तिक के साथ फिल्म शहजादा के बाद अब प्रभास के साथ अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं। ये मूवी इसी साल जनवरी में रिलीज होनी थी। लेकिन अब ये फिल्म इसी साल जून के महीने में रिलीज होगी।