KK Death Anniversary: यंग जनरेशन को अपने सॉन्ग यारो से दोस्ती का मतलब समझाने वाले महान सिंगर केके की आज पहली पुण्य तिथि है. उनकी डेथ एनिवर्सरी पर उनसे जुड़ी बातें जानते हैं.
KK Death Anniversary: अपनी आवाज से दुनिया को दीवाना बना देने वाले बेहद टैलेंटेड और वर्सेटाइल सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है. 31 मई 2022को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान केके की अचानक तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन अफसोस डॉक्टरो ने इस महान सिंगर को मृत घोषित कर दिया था.
केके के अचानक चले जाने से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शो की लहर दौड़ गई थी वहीं उनके फैंस को भी गहरा सदमा लगा था. आज तक केके के जाने का गम फैंस भुला नहीं पाए हैं. उनके गाने आज भी उनकी मौजूदगी का अहसास कराते हैं. सिंगर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.
बचपन से ही केके को सिंगिंग का शौक था
केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था और उनका जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में एक मलयाली परिवार में हुआ था. केके ने अपनी स्कूली एजुकेशन दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की थी. केके का झुकाव शुरू से ही सिंगिंग की तरफ रहा था. हालांकि उन्होंने इसके लिए कभी कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी लेकिन म्यूजिक स्कूल जरूर गए थे. हालांकि उन्होंने इसे कुछ ही दिनों में छोड़ भी दिया था, बताया जाता है कि म्यूजिक के दीवाने केके ने दूसरी क्लास से ही स्टेज पर परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी थी. वे किशोर कुमार और आरडी बर्मन के फैन थे.
सिंगिंग के लिए छोड़ दी थी नौकरी
ग्रेजुएशन करने के बाद केके को मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की जॉब मिल गई थी. अपने बचपन का प्यार ज्योति कृष्णा से शादी करने के लिए केके ने होटल इंडस्ट्री में आठ महीने तक नौकरी की थी. लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और सिंगिंग में अपना करियर बनाने का मन बना लिया. हालांकि म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं था इसके लिए केके को काफी संघर्ष भी करना पड़ा.
केके ने म्यूजिक इंडस्ट्री में जिंगल्स से की थी शुरुआत
सिंगिंग में करियर बनाने का फैसला कर चुके केके ने शुरुआत जिंगल्स से की. उन्होंने तकरीबन तीन हजार से ज्यादा जिंगल्स गाए. स्ट्रग्लिंग डेज के दौरान केके होटल में भी गाना गाया करते थे.फिर केके को म्यूजिक एल्बम ‘पल’ मिली थी और फिर उन्होंने हिंदी समेत तमिल, तेलुगु कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, बंलाली सहित कई भाषाओं में प्लेबैक सिंगिंग की. उनका यारो एल्बम काफी हिट रहा और उनका सॉन्ग यारो दोस्ती बड़ी ही हसीन है यंग जनरेशन का जैसे फ्रेंडशिप एंथम ही बन गया था.
‘तड़प तड़प’ सॉन्ग बना करियर के लिए मील का पत्थर
केके को बॉलीवुड में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला था. ये गाना उनके करियर के लिहाज से काफी शानदार साबित हुआ. बाद उनकी गिनती बड़े सिगंर्स में होने लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बॉलीवुड में करीब 200 गाने गाए. उनके हिट गानों में कोई कहे कहता रहे, आवारापन बंजारापन, दस बहाने, खुदा जाने, तू ही मेरी शब है, दिल इबादत समेत कईं शामलि हैं. तमाम सुपर-डुपर हिट सॉन्ग देने वाले केके को नए जमाने का किशोर कुमार तक कहा जाता था.
53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. आज केके बेशक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके गाने उनके फैंस के दिल में उन्हें जिंदा रखे हुए हैं.