fbpx

Khatron Ke Khiladi Grand Finale-13:KKK फिनाले में पहुंचे शिव ठाकरे, अंजुम फकीह भी आईं नजर

admin
admin
6 Min Read

Khatron Ke Khiladi Grand Finale -13 :

बिग बॉस 16 के रनर अप शिव ठाकरे Khatron Ke Khiladi-13 के ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस अंजुम फकीह भी नजर आईं।

पैप्स के सामने पोज देते हुए अंजुम की ईयररिंग निकल जाती है। शिव ईयररिंग पहनाने में उनकी मदद करते हैं।

Khatron Ke Khiladi 13 अब ग्रैंड फिनाले तक आ गया है। इस सीजन को काफी पसंद किया गया।

इसमें कई सारे टीवी आर्टिस्ट नजर आए। कई सारे कंटेस्टेंट एक-एक कर शो से बाहर हो चुके हैं जो पांच कंटेस्टेंट बचे हैं उनमें शिव ठाकरे, ऐश्वर्या शर्मा, नायरा बनर्जी, अर्जित तनेजा और डीनो जेम्स का नाम शामिल है।

शिव ठाकरे ने टीवी करियर की शुरुआत 2017 में रियलिटी शो एमटीवी रोडीज राइजिंग से की थी। शो में उन्होंने सेमीफाइनल तक अपनी जगह बनाई थी, फिर वो आउट हो गए थे।

रोहित शेट्टी का एक्शन शो ‘Khatron Ke Khiladi 13’ लोगों के पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है। 15 जुलाई 2023 को शुरू हुआ यह शो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. इस शो में कई टीवी स्टार्स और अन्य प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था.

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और कई अन्य प्रतियोगियों के वायरल वीडियो में वह सेट से बाहर आते दिख रहे हैं। इस दौरान उनका स्टनिंग लुक और आउटफिट देखने को मिल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

‘गुम हैं किसी के प्यार में’ शो से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा हैं।

हाल ही में उन्होंने ‘टिकट टू फिनाले’ स्टंट जीता और शो की पहली फाइनलिस्ट बनीं। अब ग्रैंड फिनाले के सेट पर एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान वह शो की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस डेजी शाह के साथ नजर आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले के सेट पर अर्चना गौतम भी नजर आईं। इस दौरान उन्होंने गोल्डन गाउन पहना हुआ था और कैमरे के सामने पोज देते हुए उन्होंने शो के विनर के बारे में भी बात की.

ग्रैंड फिनाले के सेट से शिव ठाकरे और अंजुम फकीह की मस्ती का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।  इस वीडियो में दोनों विनर के नाम को लेकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इन सबके अलावा अरिजीत, रूही, रश्मीत भी ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले के सेट पर नजर आए. शिव और अरिजीत ने इस दौरान ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना था।

इस दौरान कुंडली भाग्य फेम रूही भी ब्लैक कट-आउट गाउन में पोज देती नजर आईं। इसके साथ ही ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की पहली झलक भी सामने आ गई है। सेट पर सभी कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी के साथ बैठकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

‘Khatron Ke Khiladi 13 के फिनाले शूट के बाद इमोशनल हुए रोहित शेट्टी

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फिनाले एपिसोड की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में होस्ट रोहित शेट्टी रियलिटी शो के खत्म होने पर थोड़े इमोशनल हो गए और उन्होने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी शेयर किया.

रोहित ने अपने इंस्टा पर सीजन 13 के कंटेस्टेंट संग अपनी हैप्पी वीडियो पोस्ट कर लिखा, “जैसा कि मैं खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के फाइनल एपिसोड की शूटिंग कर रहा हूं, मैं मेरी अमेजिंग ऑडियंस को इनक्रेडिबल सपोर्ट देने और इस सीजन को सफल बनाने के लिए थैंक्यू कहना चाहता हूं.

खतरों के खिलाड़ी, हर हफ्ते नंबर 1 शो! मैं वास्तव में आपके सभी प्यार के लिए शब्दों से परे आभारी हूं! बस हमेशा ऐसे ही प्यार देते रहना!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

इन टॉप थ्री कंटेस्टेंट के बीच होगी अब ट्रॉफी के लिए जंग

ऐश्वर्या शर्मा, डीनो जेम्स और अरिजीत तनेजा शो के टॉप थ्री कंटेस्टेंट्स हैं  और अब इनमें से कोई एक शो का विजेता बनेगा. ये तीनों प्रतियोगी पूरे शो के दौरान बहुत मजबूत रहे हैं और सभी स्टंट में माहिर थे .

उन्होंने अपने डर का सामना किया और अब उनमें से एक शो का विजेता बनने वाला है.

ये भी पढ़ें :

पठान’ के बेशर्म रंग पर यूज़र्स ने बनाए ऐसे-ऐसे मेमेस, दीपिका-शाहरुख भी देखकर हंस देंगे

पूनम पांडे ने बिकिनी में दिया सेक्सी पोज, एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख हैरान रह गए यूजर्स

Share This Article