fbpx

KGF एक्टर यश ने खरीदी नई Range Rover SUV लग्जरी कार, कीमत सुन उड़जाएंगे होश

KGF एक्टर यश ने खरीदी नई Range Rover SUV लग्जरी कार, कीमत सुन उड़जाएंगे होश

साउथ सुपरस्टार यश ने हाल ही में एक ब्रांड न्यू रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। अब यश की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वो अपनी पत्नी राधिका पंडित और बच्चों, आयरा और याथर्व के साथ कार की डिलीवरी लेने पहुंचे। कार लेने के बाद यश ने अपनी फैमिली के साथ जमकर पोज भी दिए। इस दौरान यश ब्लैक टी-शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं उनकी पत्नी ब्लू सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

यश ने खरीदी 4 करोड़ रुपए की कार

वहीं एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें यश अपनी नई कार को ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके बगल में उनकी पत्नी बैठी हुई नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यश की यह नई कार 4 करोड़ रुपए की है।रेंज रोवर एसयूवी की कीमत 2.39 करोड़ रुपए से शुरू होकर 4.17 करोड़ रुपए तक जाती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें मसाजिंग सीट, मेरीडियन साउंड सिस्टम और सभी सीटों के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।

यश को है कारों के कलेक्शन का शौक

Related articles