कविता देवी: भारत की पहेली महिला रेसलर, सलवार-कमीज पहनकर रिंग में उतरी और दिग्गजों को धूल चटाई

कविता देवी: भारत की पहेली महिला रेसलर, सलवार-कमीज पहनकर रिंग में उतरी और दिग्गजों को धूल चटाई

जिंदर महल और द ग्रेट खली के बाद, हमारे पास एक भारतीय महिला है जिसनेवर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE)में भारत का प्रतिनिधित्व किया और देश का नाम रौशन किया. हम यहां कविता दलाल उर्फ रेसलर कविता देवी की बात कर रहे हैं, जोकि डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुश्ती करने वाली पहली भारतीय महिला पेशेवर पहलवान हैं.

कविता हरियाणा के जींद जिले से आती हैं. छोटी उम्र से ही वो प्रतिभावान थी. कविता के भाई गौरव ने इसको समझा और पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें वेटलिफ्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया. साल 2009 में आम लड़कियों की तरह कविता की शादी कर दी गई. 2010 में मां बनने के बाद उन्होंने खेल के मैदान से लगभग दूरी बना ली थी.

ऐसे में उनके पति ने उन्हें समझाया और मैदान पर वापसी के लिए प्रेरित किया.कविता के मेहनत रंग लाई और एक लंबा संघर्ष करने के बाद उन्होंने कामयाबी हासिल की. साल 2017 में उन्होंने डब्लूडब्लूई एनएस्सटी को ज्वाइन किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखी.

Related articles