fbpx

Kartik Aaryan ने Kiara Advani को ऊप्स मोमेंट से बचाया, वीडियो वायरल होने पर हो रही एक्टर की तारीफ

admin
admin
3 Min Read

कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की को-स्टार कियारा आडवाणी को ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बचाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

gtdr 1

Kiara Advani And Kartik Aaryan Video : बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) 29 जुलाई यानी गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद एक बार फिर फैंस को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिल रही है। इसी बीच कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद कार्तिक आर्यन की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी अपनी ड्रेस में कुछ असहज हुईं तो कार्तिक आर्यन ने उनकी मदद की। आइए देखते हैं कि आखिर वीडियो में क्या है।

कार्तिक आर्यन ने की कियारा आडवाणी की हेल्प
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी अपनी ड्रेस ठीक करती नजर आ रही हैं और कार्तिक आर्यन उनके सामने खड़े हो जाते हैं ताकि कुछ कैमरे में ना कैद हो। कियारा आडवाणी की ड्रेस जैसे ही हो जाती है तो कार्तिक आर्यन उनके सामने से हट जाते हैं और इसके बाद वह जमकर पोज देती हैं। इस तरह से कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी को ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बचा लिया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्में
समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कहानी की बात करें तो कार्तिक आर्यन (सत्यप्रेम) गुजराती परिवार से संबंध रखते हैं। सत्यप्रेम अपनी शादी को लेकर काफी परेशान है, इसी बीच सत्यप्रेम की मुलाकात कियारा आडवाणी (कथा) से होती है। इसके बाद सत्यप्रेम और कथा की लव स्टोरी शुरू होती है। वर्क फ्रंट की बात करें कार्तिक आर्यन फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के अलावा फिल्म ‘आशिकी 3’, फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म ‘शहजादा’ में काम करते दिखाई दिए थे। वहीं, कियारा अडवाणी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के अलावा फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी। कियारा आडवाणी पिछली बार फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में काम करती दिखाई दी थीं।

Share This Article