Karishma Tanna Enjoying In Maldives : करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टा से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे मालदीव में मस्ती करती दिख रही हैं. करिश्मा हसबेंड संग पानी के अंदर भी रोमांस करती दिखीं.Karishma Tannna मालदीव में कर रही हैं एंजॉय, एक्ट्रेस पति के साथ अंडर वॉटर रोमांस करती आईं नजरटीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों मालदीव में समंदर किनारे एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
करिश्मा का ये मस्ती भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आया है.
इस दौरान एक्ट्रेस अपने हसबेंड संग कभी बीच पर तो कभी पानी के अंदर रोमांस करती दिखीं.
एक्ट्रेस का ये स्विम सूट फैंस को खासा पसंद आया है.
फैंस इस दौरान करिश्मा की फिटनेस और उनके स्टाइल की तारीफ करते दिखाई दिए.
कुछ इस तरह अंडर वॉटर रोमांस करते दिखाई दिए करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा
बता दें, करिश्मा तन्ना ने वरुण बंगेरा के साथ बीते साल 5 फरवरी 2022 को शादी रचाई है..
इन दिनों कपल साथ में क्वॉलिटी टाइम बिता रहा है.