fbpx

करीना कपूर खानने बिकिनी में समंदर किनारे दिखाई हॉटनेस, देखिये तस्वीरें।

admin
admin
2 Min Read

करीना कपूर अपने दूसरे बेटे के जन्म के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं. करीना कपूर की किताब भी बीते दिनों लॉन्च हो गई है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं.

oij

अब करीना कपूर अपने पति और एक्टर सैफ अली खान के साथ वेकेशन पर मालदीव गई हैं. इस दौरान उनके दोनों क्यूट बेटे जेह और तैमूर अली खान भी साथ हैं. करीना 14 अगस्त को सैफ के 51वें जन्मदिन के मौके पर मालदीव रवाना हुई थीं.

8765

करीना का पूल लुक मंगलवार को करीना ने अपने चाहने वालों के लिए अपनी खास तस्वीर पोस्ट की है. करीना कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्लैक बिकिनी पहने हुए अपनी एक शानदार तस्वीर साझा की. बेबो को समुद्र तट पर मस्ती भरे अंदाज में देखा जा सकता है.

daw

सैफ के जन्मदिन पर गए मालदीव सोमवार को सैफ के जन्मदिन के मौके पर करीना ने पूरे परिवार की मालदीव में मस्ती करते हुए तस्वीरें भी शेयर की थी. पहली तस्वीर में अभिनेत्री, सैफ, बेबी जेह और तैमूर को दिखाया गया है, जबकि दूसरी तस्वीर में कपल को इन्फिनिटी पूल का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. दोनों मालदीव में खूब मस्ती करते दिख रहे हैं.

tdes

बता दें, सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. अब दोनों दो बेटों के माता पिता हैं, जिनका नाम तैमूर अली खान और जेहांगीर अली खान है. कुछ दिनों पहले ही छोटे बेटे के नाम का खुलासा हुआ है. इसी साल करीना दूसरे बच्चे को जन्म दीं, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी स्टोरी को अपनी किताब के रूप में लोगों के सामने रखा.

hyt 3

किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ में उन्होंने दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान हुए शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों के बारे बताया है. ‘जब वी मेट’ एक्ट्रेस निर्देशक हंसल मेहता की आने वाली थ्रिलर के साथ कमबैक करने के लिए तैयार हैं. जल्द ही वो ‘लाल सिंह चढ्ढा’ में नजर आएंगी.

Share This Article