fbpx

करीना कपूर कच्ची उम्र में लगा बैठी थी दिल, 14 साल की उम्र में हुईं थीं प्रेग्नेंट तो मां ने भगा दिया था घर से बाहर

admin
admin
4 Min Read

करीना कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है जो 40 वर्ष की उम्र पार करने के बाद भी इतनी खूबसूरत तरीके से फिल्मों में नजर आती है कि सभी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। इस खूबसूरत अभिनेत्री की दिलकश अदाओं के सभी लोग दीवाने हैं और हर किसी का यह कहना है कि करीना बॉलीवुड पर राज करने के लिए ही आई थी।

अपनी खूबसूरती और शानदार अदाकारी के अलावा करीना कपूर कई मौकों पर विवादों में भी आ चुकी है और उनके बारे में सबसे बड़ा विवाद यह रहा है कि सिर्फ 14 साल की उम्र में ही वह प्रेग्नेंट हो गई थी। आइए आपको बताते हैं करीना कपूर की मां बबीता कपूर ने कैसे खुद अपनी लाडली बेटी के इस राज को सबके सामने खोल दिया था।

hjyct

करीना कपूर कच्ची उम्र में लगा बैठी थी दिल, 14 साल की उम्र में हुईं थीं प्रेग्नेंट तो मां ने भगा दिया था घर से बाहर
करीना कपूर ने साल 2012 में जब सैफ अली खान के साथ शादी करने का ऐलान किया था तब लोगों ने उनके इस फैसले पर खूब आपत्ति जताई थी। हर किसी का यही कहना था कि करीना किसी दूसरी औरत की जिंदगी खराब कर रही है।

hyujcr

अपनी शादी की वजह से इस हसीना ने खूब चर्चा बटोरी थी लेकिन इससे भी ज्यादा वह सुर्खियों में तब आई थी जब उनकी मां बबीता कपूर ने उनके बचपन में की गई एक गलती का किस्सा सबको सुनाया था। बबीता कपूर ने बताया था कि 14 साल की उम्र में ही करीना कपूर अपने से बड़े उम्र के लड़के के साथ संबंधों में आ गई थी और आइए आपको बताते हैं उसके बाद कैसे करीना कपूर के बारे में यह बात कही जाने लगी थी वह प्रेग्नेंट हो गई थी और उनकी मां ने घर से निकाल दिया था।

juftcr

करीना कपूर कच्ची उम्र में लगा बैठी थी दिल, 14 साल की उम्र में हुईं थीं प्रेग्नेंट तो मां ने भगा दिया था घर से बाहर
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर के बारे में जब उनकी मां ने यह बात कही थी कि सिर्फ 14 साल की उम्र में वह अपने से बड़े उम्र के लड़के के साथ संबंध बनाने लगी थी तब सभी लोग करीना कपूर पर बेहद नाराज हुए थे।

uyryjhcr

दरअसल करीना उस लड़के के प्यार में ऐसी दीवानी थी कि अपने माता-पिता के नहीं रहने पर वह अपने बंद कमरे में उस लड़के को बुला लेती थी। यही वजह थी कि उनकी मां बबीता कपूर करीना की इस हरकत से बिल्कुल खुश नहीं हुई थी और उन्होंने करीना कपूर को अपने घर से दूर देहरादून बोर्डिंग में भेज दिया था। हालांकि कई लोग यह अफवाह उड़ाने लगे थे कि करीना इस दौरान प्रेगनेंट हो गई थी लेकिन इन बातों की कोई सच्चाई नहीं थी।

Share This Article