Karan Johar’s Dulhaniya:
Entertainment News वर्तमान समय में हिंदी सिनेमा में फ्रेंचाइजी फिल्मों की बहार चल रही है। दृश्यम 2 गदर 2 और ओएमजी 2 फिल्मों की सफलता ने इस बहार को थोड़ी और हवा दे दी है।
ऐसे में भला फिल्मकार Karan Johar कैसे पीछे रह सकते हैं। इस सीरीज पर पहली फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया साल 2014 में तथा दूसरी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया साल 2017 में प्रदर्शित हुई थी।
वर्तमान समय में हिंदी सिनेमा में फ्रेंचाइजी फिल्मों की बहार चल रही है। दृश्यम 2, गदर 2 और ओएमजी 2 फिल्मों की सफलता ने इस बहार को थोड़ी और हवा दे दी है। ऐसे में भला फिल्मकार करण जौहर कैसे पीछे रह सकते हैं।
वह पहले भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) की सीक्वल फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019) बना चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के अंतर्गत बनी फिल्म दोस्ताना की भी सीक्वल बनाने की घोषणा की थी।
अब उनकी नजरें Dulhaniya सीरीज की फिल्मों की फ्रेंचाइजी आगे बढ़ाने पर है। इस सीरीज पर पहली फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया साल 2014 में तथा दूसरी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया साल 2017 में प्रदर्शित हुई थी।
Karan Johar Confirms Action Movie And Break Silence On Dulhaniya 3:
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी फिल्मों से हमेशा लोगों को हैरान किया है। अब वह एक्शन फिल्मों में भी हाथ आजमाते दिखेंगे। इस बात पर खुद करण जौहर ने चुप्पी तोड़ी है।
पिंकविला संग बातचीत के दौरान करण जौहर (Karan Johar) से सवाल किया गया कि क्या वह एक्शन फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं।
इसपर उन्होंने जवाब दिया, “जब मैं किसी चीज की घोषणा करता हूं तो उसे करता भी हूं। मेरे लिए एक्शन किसी भावना का नतीजा होता है। किसी के लिए बेवजह लड़ना किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा।
असल में एक्शन किसी भावना से ही आना चाहिए। अगर मैं यह नैरेटिव बना सकता हूं, जिसमें इमोशन पहले आता है तो उसमें एक्शन भी आएगा और इसके बाद ही हम एक अच्छे टैलेंट को ढूंढ पाएंगे।”
उन्होंने ‘दुल्हनिया 3’ पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “हम दुल्हनिया फिल्म बनाना चाहते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि किसी प्वॉइंट पर आकर हम यह मूवी बनाएंगे भी।
यह एक लव स्टोरी फ्रेंचाइज है, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है। ये केवल हमने बनाई है। हंपटी, बदरी और अब हम अगली दुल्हनिया मूवी बनाने के बारे में सोच रहे हैं।”
हम तीसरी Dulhaniya फिल्म बनाना चाहते हैं
एक इंटरव्यू के दौरान इस सीरीज की तीसरी फिल्म पर करण ने कहा, ‘हम तीसरी Dulhaniya फिल्म बनाना चाहते हैं और मुझे उम्मीद है कि कभी न कभी हम बनाएंगे।
यह एक ऐसी लव स्टोरी फ्रेंचाइज है, जिसका वास्तव में कोई एक हीरो नहीं है। हमने इसे फ्रेंचाइज बनाई है। हम्प्टी, बद्री और अब हम एक अन्य दुल्हनिया फिल्म बनाने की तरफ देख रहे हैं।’
इस दौरान ज्यादातर प्यार और रिश्तों पर आधारित फिल्में बनाने वाले करण ने आगे एक्शन फिल्म निर्देशित करने भी संकेत दिया।
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे फ्रेंचाइज़ कल्चर पर बात की और बताया कि वो ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्री की दुल्हनिया’ के बाद एक और दुल्हनिया फिल्म बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें :
नेहा कक्कड़ का रोमांस करते हुए वीडियो हुआ लीक, पति के साथ ऐसी हालत में कर रही थी रोमांस