fbpx

Karan Deol ने शादी के बाद पत्नी द्रिशा पर लुटाया प्यार, शेयर किए रिसेप्शन के रोमांटिक फोटोज

admin
admin
3 Min Read

Karan Deol Cute Post For Better Half Drisha: सनी देओल के लाडले करण ने शादी के बाद अपनी पत्नी द्रिशा संग रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने द्रिशा के लिए क्यूट पोस्ट लिखा है।

Karan Deol Post: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के लाडले करण देओल (Karan Deol) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) से 18 जून को शादी रचाई थी। करण और द्रिशा ने शादी के अगले दिन यानी 19 जून को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे। सलमान खान से लेकर आमिर खान ने भी करण और द्रिशा की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की थी। अब करण देओल ने अपनी रिसेप्शन पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में करण वाइफ द्रिशा के सीढ़ियों पर पोज देते नजर आ साथ नजर आ रहे हैं।

करण देओल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में द्रिशा आचार्य के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। करण ने लिखा, “प्यार, दोस्ती, बंधन और विकास की एक साथ खूबसूरत यात्रा की शुरुआत। मेरी पत्नी के रूप में मेरे जीवन में कदम रखने के लिए धन्यवाद।” इन तस्वीरों में जहा करण देओल ने ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं तो वहीं द्रिशा गोल्डन आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। करण और द्रिशा की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “करण और द्रिशा आप दोनों को बधाई। आपको जिंदगी भर प्यार और शानदार रोमांच के लिए शुभकामनाएं।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।”

करण देओल का पोस्ट

सनी देओल ने भी किया बेटे के पोस्ट पर कमेंट: करण देओल के पिता और एक्टर सनी देओल ने बेटे के पोस्ट पर बेहद ही प्यारा कमेंट किया है। एक्टर ने लिखा, “एक सुंदर जीवन बनाएं और जीएं।” तो वहीं एक्टर अमित साध ने लिखा, “बधाई हो करण, आपके जीवन की यह यात्रा मंगलमय हो। खूब प्यार।” वर्क फ्रंट की बात करें तो करण देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में आई फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से की थी। हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल पाया। इसके बाद साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘वेले’ में नजर आए। लेकिन यह फिल्म भी आई और गई साबित हो गई। इस फिल्म को भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया।

Share This Article