Karan Deol Post: बॉलीवुड के स्टार एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने द्रिशा आचार्य ने हाल ही में शादी की है, जिसकी तस्वीरे अबतक इंटरनेट जगत पर छाई हुई हैं। इन दोनों की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। बीते दिनों करण देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर द्रिशा आचार्य के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें दोनों का अंदाज देखने लायक था। इस बीच करण देओल और द्रिशा आचार्य हनीमून के लिए मनाली निकल गए हैं। इस बात की जानकारी धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने अपने लेटेस्ट पोस्ट दी है।
हनीमून मनाने मनाली निकले करण देओल और द्रिशा आचार्य
सनी पाजी के बेटे करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए स्टोरी लगाई है, जिसमें आप देखते सकते हैं कि मनाली में करण और द्रिशा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इन तस्वीरों में जहां झरने और पहाड़ियों की झलक है तो वहीं करण और द्रिशा की भी एक फोटो है, जिसमें दोनों कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटोज में करण ने ब्लू टी-शर्ट और मैचिंग ट्रैक पैंट कैरी किया वहीं उनकी वाइफ द्रिशा जैकेट के साथ मैचिंग लेगिंग में दिखाई दे रही हैं। करण देओल और द्रिशा आचार्य की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही छा गई है। फैंस इन फोटोज पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
मनाली में अपने कॉटेज पर वक्त बिता रहे हैं न्यूली कपल
खास बात ये है कि करण ने अपनी पत्नी द्रिशा की तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी में रिशेयर किया है, जिसमें उन्होंने मनाली के खूबसूरत नजारे को दिखाया है। बता दें कि मनाली में देओल फैमिली का अपना कॉटेज भी है। अक्सर परिवार के लोग यहां पर जाते हैं। इसी कॉटेज में अब दिशा और करण भी अपने खास पल बिता रहे हैं। ऐसे में अब करण एक-एक करके तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
करण देओल और द्रिशा आचार्य की लव स्टोरी
बताते चलें कि करण देओल और द्रिशा एक दूसरे को तब से जानते हैं जब वे बच्चे थे। पहले दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। फिर बाद में करण और द्रिशा की ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद करण और द्रिशा ने सालों तक एक दूसरे को डेट किया और दोनों ने सात फेरे ले लिए हैं। मालूम हो करण देओल के पिता सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की वजह से चर्चा में हैं। इस मूवी में सनी के साथ अमीषा पटेल भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
करण देओल की शेयर की गई तस्वीरों में वह कभी अपने पेट्स के साथ खेलते दिख रहे हैं तो कभी अकेले ही फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान करण करण फॉर्मल लुक में काफी हैंडसम दिख रहे हैं।