fbpx

Karan Deol Haldi Ceremony: शुरू हुई करण देओल की हल्दी सेरेमनी, ढोल नगाड़ो से गूंजा सनी देओल का घर

admin
admin
2 Min Read

Karan Deol Haldi Ceremony: करण देओल और द्रिशा आचार्य की हल्दी सेरेमनी शुरू हो चुकी है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण येलो कुर्ते में घर से निकलते नजर आ रहे हैं।

gbcf

Sunny Deol And Drisha Acharya Haldi Ceremony: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के घर की खुशियों की शहनाइयां गूंजने वाली हैं। सनी देओल के बेटे करण देओल अपने लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ 18 जून को शादी करने वाले हैं। करण और द्रिशा की शादी की प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन जोरों पर हैं।

vdfsr

हाल ही में करण देओल और द्रिशा आचार्य की हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देओल हाउस के घर के बाहर ढोल बज रहे हैं तो वलहीं दुल्हे राजा पीले कलर के कुर्ता पहनकर घर से निकलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में करण देओल बेहद ही खुश लग रहे हैं। सनी देओल के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आपको बहुत-बहुत बधाई करण और द्रिशा।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा,”आ भी जाओ दुल्हे राजा।”

hjcgtf

करण देओल का वीडियो

बता दें कि करण देओल और द्रिशा के प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन 15 जून और 17 जून को होंगे और वह 18 जून को दोनों की शादी होगी। बताते चलें कि करण देओल और द्रिशा आचार्य बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

fjd

द्रिशा आचार्य जाने-माने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं। बताया जाता है कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की सगाई बीते साल दिसंबर में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह वाले दिन हुई थी। ऐसे में अब 6 साल की डेटिंग के बाद आखिरकार यह दोनों 18 जून को शादी रचाएंगे।

Share This Article