नवाजुद्दीन के बंगले पर कपिल ने ली चुटकी, कहा- ‘व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंट जैसा नहीं लगता’

नवाजुद्दीन के बंगले पर कपिल ने ली चुटकी, कहा- ‘व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंट जैसा नहीं लगता’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में आलीशान बंगला बनाया है. अपने पिता की याद में उन्होंने इसका नाम ‘नवाब’ रखा है. इस साल की शुरुआत में उनके बंगले की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. नवाजुद्दीन का यह बंगला सफेद रंग का है. घर के अंदर एंटीक लुक है. नवाजुद्दीन अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे. इस दौरान कपिल ने नवाज के बंगले का जिक्र किया और उनसे पूछा क्या कभी उन्हें व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंट जैसा महसूस नहीं होता.

सोनी टीवी ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है. इस एपिसोड में नवाजुद्दीन के साथ टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और निर्देशक अहमद खान भी पहुंचे. कपिल कहते हैं, ‘नवाजुद्दीन भाई ने हाल ही में कमाल का बंगला बनाया है, पूरा व्हाइट कलर का हमने देखा भाई. व्हाइट हाउस. कभी जब अंदर बैठे होते हो घर के तो फीलिंग नहीं आती कि अपुन ही प्रेसिडेंट है?’

Related articles