fbpx

Kantara 2 : कांतारा के फैन्स हो जाएं होशियार, 125 करोड़ में बन रहा है पार्ट 2 और इस दिन होगी रिलीज

admin
admin
5 Min Read

Kantara 2 :

पिछले साल ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा‘ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. फिल्म को केवल साउथ इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया था. ‘कांतारा’ साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है.

‘कांतारा’ साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. अब फिल्म इस को पसंद करने वाले दर्शकों और फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. ‘कांतारा’ का सीक्वल बनने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इतना ही नहीं ‘कांतारा 2‘ के बजट से लेकर शूटिंग और रिलीज को लेकर भी बड़ा खुलासा हो गया है.

Kantara 2 Shooting :

गौरतलब है कि ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और निर्देशित ‘कांतारा’, तटीय कर्नाटक के एक गांव पर आधारित है और दिखाती है कि कैसे भूमि की दैव नर्तक कथा को क्षेत्र के मानव-प्रकृति संघर्ष में बुना गया है. फिल्म देव और गुलिगा प्रथा को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की है.

दैव नर्तक, जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है, तटीय कर्नाटक के धार्मिक और सांस्कृतिक पदचिह्न का खास हिस्सा हैं. कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर हर भाषा में शानदार कमाई कर रही है.

इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. आम से लेकर खास तक, हर किसी ने उनकी फिल्म की जमकर तारीफ की थी.

7 गुना बढ़ाया गया Kantara 2 का बजट:

125 करोड़ में बनेगा फिल्म का प्रीक्वल, 16 करोड़ में बना था पहला पार्ट

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘Kantara 2‘ को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म का कुल बजट 125 करोड़ रुपये है. ‘कांतारा 2’ की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होगी. जबकि यह फिल्म अगले साल सेकंड हाफ में रिलीज की जाएगी.

पंजुर्ली दैव की कहानी पर होगा Kantara 2 का फोकस

ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म Kantara का बजट सिर्फ 16 करोड़ का था। इसका मतलब मेकर्स ने बजट में करीब 681.25% का इजाफा किया है।फिल्म में बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 398 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के प्रीक्वल में पंजुर्ली दैव की कहानी पर फोकस किया जाएगा।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बनी Kantara

KGF-2 का रिकॉर्ड तोड़कर कांतारा अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म ने सिर्फ कर्नाटक में करीब 173 करोड़ रुपए कमाए थे जबकि KGF-2 ने राज्य में 161 करोड़ की कमाई की थी। इस बार Kantara 2 की सेटिंग मैंगलोर में होगी।

पिछली बार फिल्म की सेटिंग कुंडापुरा की थी। कुंडापुरा डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी का होमटाउन भी है। इस साल नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगले साल फिल्म रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक फिल्ममेकर्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है।

बीते दिनों फिल्म के अगले इंस्टालमेंट पर बात करते हुए डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने कहा था- लोगों ने Kantara को बहुत प्यार दिया। इसके लिए हम शुक्रगुजार हैं। मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि आपने अभी फिल्म का पार्ट 2 देखा है, फिल्म का पार्ट 1 देखना अभी बाकी है।

kantaraopinion 1692789234

आदिवासियों के पंजुर्ली और गुलिया दैवों पर बेस्ड है फिल्म

फिल्म में पंजुर्ली और गुलिया नाम के दो दैवों का जिक्र किया गया है। फिल्म में कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में मनाए जानी वाली भूत कोला की परंपरा का भी जिक्र है। गांव के लोगों द्वारा दैव की पूजा की जाती है। पूजा के दौरान गांव का ही व्यक्ति दैव की वेश-भूषा धारण करता है और नृत्य करने लगता है।

नृत्य करने वाले व्यक्ति को ही दैव नर्तक कहते हैं। माना जाता है कि नृत्य करने के दौरान व्यक्ति के अंदर देवता आ जाते हैं। इस दौरान दैव नर्तक जो भी बात कहता है वो गांव वालों के लिए वो भगवान का आदेश माना जाता हैा कांतारा मूवी की कहानी भी इसी प्रथा से प्रेरित है।

फिल्म में कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में दैव कोला की प्रथा को भी दर्शाया गया है।

ये भी पढ़ें :

सबके सामने फिसल गई एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ सब कुछ, देखे विडिओ

Share This Article